Begin typing your search...

मेरे साथ धोखा हुआ है.....पूरी शादी चुप रही दुल्हन, विदाई में तोतली बोली सुन उड़े दूल्हे के होश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पूरी शादी निपटने के बाद ऐसा खुलासा हुआ कि दूल्हे को अपनी शादी तोड़नी पड़ी. दरअसल शादी से पहले दूल्हे को नहीं पता था कि दुल्हन तोतली है यह बात जब लड़के पक्ष को बाद में पता चली तो जमकर बवाल हुआ और बिना दुल्हन के ही बरात वापस आ गई.

मेरे साथ धोखा हुआ है.....पूरी शादी चुप रही दुल्हन, विदाई में तोतली बोली सुन उड़े दूल्हे के होश
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 26 May 2025 4:14 PM

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक ऐसी शादी की कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. बारात आई, जयमाल हुई, सात फेरे भी पूरे हुए और सब कुछ एक परफेक्ट शादी की तरह लग रहा था… लेकिन जैसे ही विदाई का समय आया, कहानी ने ऐसा मोड़ लिया कि सबकी आंखें खुली की खुली रह गई.

घटना मऊआइमा इलाके की है, जहां एक गांव में लड़की की शादी कौशांबी जिले के युवक से तय हुई थी. हर रस्म पूरी शान से निभाई गई। जयमाल से लेकर फेरों तक, हर पल खुशियों से भरा हुआ था, पर असली ड्रामा तो विदाई के समय शुरू हुआ. जैसे ही दुल्हन ने घर छोड़ने के ग़म में रोना शुरू किया, उसकी आवाज़ सुनकर दूल्हा और उसका परिवार चौंक उठा. वो तेज़-तेज़ रो रही थी… लेकिन उस रोने में कुछ ऐसा था, जो किसी ने अब तक महसूस नहीं किया था दुल्हन तोतली थी.

हमें धोखा मिला है – दूल्हे का ऐतराज़

दुल्हन की तोतली आवाज़ सुनकर दूल्हा भड़क उठा, उसने तुरंत अपने परिवार और रिश्तेदारों से बात की और आरोप लगाया कि उन्हें लड़की की इस कमजोरी के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी. उन्होंने इसे धोखा करार देते हुए शादी मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद बिचौलिये को बुलाया गया जिसने शादी का रिश्ता करवाया गया. हालांकि जब समझाने बुझाने के बाद बात नहीं बनी तो गांव के पंचो से काम लिए गया और पंचायत बुलाई गई.

बैठी पंचायत, टूटा रिश्ता

मामला गंभीर होते देख दोनों पक्षों के बड़े-बुज़ुर्ग इकट्ठा हुए और गांव की पंचायत बैठाई गई. लंबी बातचीत के बाद यह निष्कर्ष निकला कि लड़की का तोतलापन आगे चलकर दांपत्य जीवन में समस्या बन सकता है. ऐसे में आपसी सहमति से शादी को वहीं खत्म कर दिया गया. दोनों परिवारों ने एक-दूसरे का सामान लौटाया और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.

दिलचस्प लेकिन चौंकाने वाली कहानी

ये मामला जितना अजीब है, उतना ही सोचने पर मजबूर भी करता है. एक शादी जिसमें फेरे तक हो चुके थे, वो विदाई के वक्त अचानक टूट जाती है, सिर्फ इसलिए क्योंकि किसी ने अपनी 'आवाज़' की सच्चाई नहीं बताई. यह कहानी प्रेम, रिश्तों और सामाजिक अपेक्षाओं के बीच के उस नाज़ुक संतुलन की याद दिलाती है, जहां एक छोटी-सी बात भी बड़ी दरार बन सकती है.

UP NEWS
अगला लेख