Begin typing your search...

नीले ड्रम को लेकर लोगों में दहशत, कातिल मुस्कान ने बैठा दिया भट्ठा; माथा पीट रहे कारोबारी

मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद नीले ड्रम को लेकर लोगों में खौफ फैल गया है. मुस्कान ने अपने पति की हत्या कर शव को सीमेंट में भरकर ड्रम में छिपाया था, जिसके बाद इस ड्रम की पहचान खतरनाक रूप में होने लगी. अब हालत यह है कि मेरठ के घंटाघर और जली कोठी इलाके में ड्रम कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है. दुकानदार ग्राहकों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी नीले ड्रम को हाथ लगाने को तैयार नहीं.

नीले ड्रम को लेकर लोगों में दहशत, कातिल मुस्कान ने बैठा दिया भट्ठा; माथा पीट रहे कारोबारी
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 24 March 2025 6:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड से पूरा देश वाकिफ हो चुका है. सोशल मीडिया पर हर दिन इस मामले से जुड़े नए वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो इसे लगातार सुर्खियों में बनाए हुए हैं. हत्याकांड का खुलासा हुए 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन हर दिन नई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा नीले रंग के ड्रम की चर्चा हो रही है.

दरअसल, मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद लाश को सीमेंट में मिलाकर एक नीले रंग के ड्रम में भर दिया गया था. अब सोशल मीडिया पर इस नीले ड्रम को लेकर तरह-तरह के वीडियो बनाए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ वीडियो पुरुषों में डर का माहौल दिखा रहे हैं, खासकर मेरठ के इलाकों में.

ड्रम कारोबार पर पड़ा असर

न्यूज 18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद मेरठ के घंटाघर और जली कोठी इलाके में ड्रम बेचने वाले दुकानदारों पर इसका गहरा असर पड़ा है. नीले ड्रम की बिक्री में भारी गिरावट आई है. लोग अब ड्रम खरीदने से भी डर रहे हैं. ड्रम बेचने वाले दुकानदार परेशान हैं और ग्राहकों से अपील कर रहे हैं कि 'अपराध करने वाला जेल में है, इसमें ड्रम का क्या दोष?' दुकानदारों का कहना है कि वे अब आईडी प्रूफ देखकर ही ड्रम बेचेंगे, लेकिन इसके बावजूद कोई भी ग्राहक मार्केट में ड्रम खरीदने नहीं आ रहा.

क्या कह रहे हैं दुकानदार?

एक दुकानदार ने कहा, 'यह ड्रम पानी स्टोर करने, अनाज रखने और अन्य घरेलू जरूरतों के लिए उपयोगी होता है, लेकिन अब लोग इसे खरीदने से डर रहे हैं. कई दुकानदारों ने शिकायत की कि इस केस ने उनके कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया है और उनकी दुकानें खाली पड़ी हैं. इस हत्याकांड ने नीले ड्रम को कुख्यात बना दिया है, जिससे सबसे ज्यादा नुकसान उन व्यापारियों को हो रहा है, जो वर्षों से इसे बेचकर अपना जीवनयापन कर रहे थे. अब देखना यह होगा कि क्या लोग जल्द ही इस डर को भूलकर फिर से ड्रम खरीदने लगेंगे, या यह डर लंबे समय तक बना रहेगा?

crime
अगला लेख