Begin typing your search...

सौरभ राजपूत हत्याकांड : ...तो नहीं पकड़े जाते मुस्‍कान और साहिल, बस एक गलती से खुल गया पापों का काला चिट्ठा

मेरठ में पूर्व मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए थे. उन्होंने सौरभ के शव के 15 टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में भर कर ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया था. हिमाचल से वापस लौटने पर दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन इसी दौरान उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी.

सौरभ राजपूत हत्याकांड : ...तो नहीं पकड़े जाते मुस्‍कान और साहिल, बस एक गलती से खुल गया पापों का काला चिट्ठा
X

Meerut Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ में पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने एक बड़ी गलती की, जिससे पुलिस को उन तक पहुंचने में मदद मिली. हत्या के बाद, मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव के टुकड़ों को एक ड्रम में सीमेंट से भरकर बंद कर दिया और उसे घर में ही छोड़ दिया. इसके बाद, वे दोनों शिमला-मनाली की यात्रा पर निकल गए. हालांकि, उन्होंने सौरभ के मोबाइल फोन को अपने साथ ले लिया और यात्रा के दौरान उसका उपयोग करते रहे.

पुलिस जांच में सामने आया है कि मुस्कान और साहिल ने हिमाचल प्रदेश से वापस लौटकर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें ड्रम के वजन का अंदाजा नहीं था. उन्होंने ड्रम को हटाने के लिए कुछ मजदूरों को भी बुलाया, लेकिन वजन ज्यादा होने की वजह से मजदूर उसे उठा नहीं पाए. हालांकि, इसी दौरान ड्रम का ढक्कन खुल गया. इससे शव की बदबू हवा में फैलने लगी. इससे मजदूर वहां से चले गए.

मुस्कान ने माता-पिता के सामने कबूल की हत्या की बात

मजदूरों के जाने के बाद मुस्कान घबरा गई. उसने शुरू में सौरभ की बहन और उसके जीजा पर हत्या का आरोप लगाने की कोशिश की, लेकिन जब उसके माता-पिता ने उससे पूछताछ की उसने हत्या की बात कबूल कर ली. मुस्कान ने बताया कि उसने और साहिल ने सौरभ की हत्या की है. इसके बाद माता-पिता उसे पुलिस स्टेशन ले गए, जहां उसने हत्या की बात कबूल कर ली.

पुलिस ने मुस्कान और साहिल को सौरभ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

3 मार्च को सौरभ की हुई हत्या

साहिल और मुस्कान ने 3 मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उसके शव के 15 टुकड़े कर एक ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया. इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए. इस दौरान दोनों ने साथ में कई वीडियो बनाए, जिसमें वे मौज मस्ती करते नजर आए.

UP NEWScrime
अगला लेख