Begin typing your search...

बुलंदशहर वायरल वीडियो में नया मोड़, महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली- आठ महीने पहले जबरन बनाया गया था वीडियो

महिला ने आरोप लगाया कि वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने भाजपा नेता से तीन किस्तों में डेढ़ लाख रुपये भी वसूल लिए. इसके बाद भी आरोपियों का लालच नहीं थमा. उन्होंने वीडियो डिलीट करने के नाम पर तीन लाख रुपये और मांगे.

बुलंदशहर वायरल वीडियो में नया मोड़, महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली- आठ महीने पहले जबरन बनाया गया था वीडियो
X
( Image Source:  Image Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 14 July 2025 9:07 AM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से सामने आए एक वायरल वीडियो ने नया मोड़ ले लिया है. यह वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक महिला और एक युवक कार से आपत्तिजनक स्थिति में उतरते हुए नजर आए. युवक अधनंगा था और दोनों लोग आसपास मौजूद लोगों से वीडियो न बनाने की गुहार कर रहे थे. इस वीडियो ने सनसनी फैला दी, खासकर तब जब यह बात सामने आई कि युवक भाजपा का स्थानीय नेता है.

वीडियो सामने आने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए वीडियो में नजर आ रहे भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी को पद से हटा दिया और पार्टी से निष्कासित कर दिया. लेकिन रविवार को इस मामले में तब नया मोड़ आ गया, जब वायरल वीडियो में दिखने वाली महिला खुद थाने पहुंच गई और जो कहानी उसने बताई, उसने सभी को चौंका दिया.

जानबूझकर रची गई थी साजिश

महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि यह वीडियो आज का नहीं है, बल्कि करीब आठ महीने पुराना है. महिला शिकारपुर नगर क्षेत्र की निवासी है और वीडियो में दिखने वाला भाजपा नेता भी उसी क्षेत्र का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि आठ महीने पहले वे दोनों किसी निजी बातचीत के लिए कार में कैलावन गांव के पास बैठे थे. तभी ग्राम प्रधान उमेश, ललित, छोटे लाल और उनके साथ तीन अन्य लोग वहां पहुंचे। इन लोगों ने पहले तो डराना-धमकाना शुरू किया और फिर जबरदस्ती दोनों को कार समेत पास के श्मशान घाट ले गए.

जबरन उतरवाए कपड़े

पीड़िता का आरोप है कि श्मशान घाट में आरोपियों ने भाजपा नेता की जबरन पैंट उतरवा दी और महिला के साथ भी अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की. उन्होंने दुष्कर्म करने की भी कोशिश की, लेकिन महिला के विरोध करने पर मारपीट की और सारा वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया.

वीडियो के बदले वसूली और धमकियां

महिला ने आरोप लगाया कि वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने भाजपा नेता से तीन किस्तों में डेढ़ लाख रुपये भी वसूल लिए. इसके बाद भी आरोपियों का लालच नहीं थमा. उन्होंने वीडियो डिलीट करने के नाम पर तीन लाख रुपये और मांगे. जब मांग पूरी नहीं की गई, तो 8 जुलाई को रास्ते में रोककर फिर से पैसे मांगे और गाली-गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया. पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस बीच पीड़ित महिला ने भाजपा नेता के गायब होने की भी बात कही. महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि पिछले छह दिनों से भाजपा नेता लापता हैं और उनका किसी भी तरह से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उन्होंने आशंका जताई कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रधान उमेश, ललित, छोटे लाल समेत तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

UP NEWS
अगला लेख