रसगुल्ला खिलाने के बहाने मासूम को ले गया टेंट के पीछे फिर..., 150 मेहमानों से पूछताछ के बाद खुला राज
यूपी के बरेली में शादी समारोह के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति ने रसगुल्ला का लालच देकर 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया. बच्ची बेहोशी की हालत में टेंट के पीछे मिली. पुलिस ने 150 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर आरोपी नंदकिशोर को गिरफ्तार किया. कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

जैसा की मालूम हो कि इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है लेकिन हैरान कर देने वाली खबर पीछे हटने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादी समारोह के दौरान 47 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने रसगुल्ला खिलाने का बहाना बनाकर 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया. बच्ची बेहोशी की हालत में मिली थी.
टेंट के पीछे बच्ची मिली बेहोश
यह घटना बिशारतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 24 अप्रैल को हुई, जब एक बच्ची अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने आई थी. इस दौरान, आरोपी नंदकिशोर ने बच्ची को रसगुल्ला खिलाने का झांसा देकर उसे टेंट के पीछे ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. जब बच्ची देर तक घरवालों से नहीं मिली, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और बच्ची को टेंट के पीछे बेहोश अवस्था में पाया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म का खुलासा हुआ.
घटना के बाद, परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने करीब चार दिन तक 150 से अधिक बारातियों से पूछताछ की और आखिरकार आरोपी नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. बताया गया कि नंदकिशोर की पत्नी 12 साल पहले निधन हो चुकी थी, और वह मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था. आरोपी ने बच्ची को अकेला देखकर इस अपराध को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
बरेली में दिव्यांग लड़की से बलात्कार के दोषी को 14 साल की सजा
उधर, बरेली जिले में एक अन्य केस में विशेष अदालत ने मानसिक रूप से दिव्यांग 19 वर्षीय लड़की से बलात्कार के दोषी को 14 साल की सजा सुनाई. इस मामले में आरोपी को 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया. अदालत ने इस मामले की सुनवाई करते हुए दोषी को सजा का एलान किया है.