ON कैमरा, भाजपा नेता ने दलित इंजीनियर को जूते से पीटा; सोशल मीडिया में Video Viral
उत्तर प्रदेश के उरई में भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो सामने आया है. इसमें वह एक दलित इंजीनियर को उसके ऑफिस में घुसकर जूते से पीटते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. घटना पर विपक्ष ने भाजपा पर दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बिजली विभाग के दफ्तर में तैनात एक दलित इंजीनियर को बीजेपी कार्यकर्ता ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि जूते से बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी नेता हाथ में जूता लेकर इंजीनियर पर वार करता नजर आ रहा है.
पीड़ित सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर लाल सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह करीब 20-25 लोगों के साथ उनके दफ्तर में घुस आया और बिना किसी बातचीत या कारण बताए उन पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने उनके साथ जातिसूचक गालियां भी कीं. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी ने भी लगाया पलटवार का आरोप
वहीं, आरोपी मुन्ना बहादुर सिंह ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार करते हुए इंजीनियर और उनके सहयोगियों पर हमला करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि वे गांवों में बिजली आपूर्ति की समस्या लेकर आवेदन देने गए थे, लेकिन इंजीनियर और स्टाफ ने उनसे बदसलूकी की और उन्हें व उनके साथियों को मारपीट कर घायल कर दिया.
इंजीनियर का बयान
सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर लाल सिंह ने बताया कि मुन्ना बहादुर सिंह 20-25 लोगों के साथ दफ्तर में घुसा और मारपीट शुरू कर दी. उसने मुझसे कुछ पूछा तक नहीं, सीधे जूते से सिर पर मारा, घूंसे मारे और जातिसूचक गालियां दीं. स्टाफ ने बीच-बचाव कर मुझे बचाया. उन्होंने यह भी बताया कि घटना के वक्त ऑफिस का सीसीटीवी कैमरा खराब था, लेकिन एक कर्मचारी ने पूरा वाकया मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया.
आरोपी का दावा
इसके जवाब में मुन्ना बहादुर सिंह ने कहा कि 'हम 10-12 लोग बिजली कटौती की शिकायत लेकर गए थे. इंजीनियर ने हमें इंतजार करने को कहा. जब हमने समस्या रखने की कोशिश की और कहा कि नहीं सुना तो हम धरना देंगे, तो उन्होंने हमें गालियां दीं. स्टाफ ने मिलकर हमें पकड़ लिया और तेजधार हथियारों से हमला किया. बलिया के एएसपी कृपा शंकर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मुन्ना बहादुर सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं.