पापा ने मम्मी को लाइटर से जिंदा जलाया, मृतक की मां ने कहा- 'खून के बदले खून', दहेज के लिए निक्की को जलाने का Video आया सामने
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से दहेज उत्पीड़न की एक खबर ने हैरान कर दिया. ग्रेटर नोएडा की एक महिला को कथित तौर पर ससुरालवालों ने दहेज की मांग को लेकर इतना प्रताड़ित किया कि उसे जिंदा जला दिया गया. मृतका के परिवार ने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए फांसी की सजा की मांग की है. इसी के साथ मृतक की मां ने कहा कि खून के बदले खून चाहिए.

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से दहेज उत्पीड़न की एक खबर ने हैरान कर दिया. ग्रेटर नोएडा की एक महिला को कथित तौर पर ससुरालवालों ने दहेज की मांग को लेकर इतना प्रताड़ित किया कि उसे जिंदा जला दिया गया. मृतका के परिवार ने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए फांसी की सजा की मांग की है. इसी के साथ मृतक की मां ने कहा कि खून के बदले खून चाहिए.
घटना के बाद पीड़िता के परिजन कासना थाने के बाहर एकत्र हुए और न्याय के लिए प्रदर्शन किया. इस मामले ने पूरे इलाके में गुस्सा और आक्रोश फैला दिया है. हालांकि हत्या के बाद महिला का पति गिरफ्तार कर लिया गया तो वहीं चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज. मामले में बताया जा रहा है 35 लाख दहेज के लिए निक्की यानी पत्नी की हत्या कर दी गई.
पीड़िता की मां का आरोप
पीड़िता की मां ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'सब लोग हमारे साथ हैं...आखिर ये कैसी जांच हो रही है?...ससुराल वाले गाड़ी और नकद की मांग करते थे और मेरी बेटी को मारते-पीटते थे. उसका पति भी मेरी बेटी को गाली देता था और हमें भी अपमानित करता था. हम चाहते हैं कि दोषियों को फांसी की सजा मिले.
पुलिस का बयान
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी सुधीर कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि 21 अगस्त को फोर्टिस अस्पताल से कासना थाने को एक मेमो मिला कि एक महिला जलने की हालत में भर्ती हुई है और उसे सफदरजंग रेफर किया गया है. पुलिस तुरंत हरकत में आई और सफदरजंग अस्पताल पहुंची. रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. पोस्टमार्टम कराया गया और परिवार ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
मृतका की बहन की शिकायत पर पति और ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी पति विपिन को हिरासत में ले लिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है. कानूनी कार्रवाई जारी है. मृतका के परिजनों ने कासना थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. परिजनों का कहना है कि जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक दहेज हत्या जैसे अपराध थम नहीं सकते.
निक्की को जलाने से पहले मारने का वीडियो कर देगा विचलित
बेटे ने बताया मां को पापा ने कैसे मारा?
जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया गया. मृतका की पहचान 28 वर्षीय निक्की के रूप में हुई है. आरोप है कि ससुरालवालों ने 35 लाख रुपये न मिलने पर निक्की की बेरहमी से पिटाई की और फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. यह वारदात तब और सनसनीखेज हो गई जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में निक्की का छोटा बेटा रोते हुए कहता है “पापा ने चाटा मारा फिर लाइटर से आग लगा दी. इस बयान ने पूरे इलाके में आक्रोश की लहर फैला दी है.
पति हिरासत में, सड़क पर उतरे परिजन और ग्रामीण
पुलिस ने निक्की के पति को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के बाद ग्रामीण और परिजन न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए. हाथों में ‘Justice for Nikki’ और ‘निक्की बहन को इंसाफ दो’ जैसे बैनर लिए लोग धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की.
आठ साल पुराना रिश्ता, एक ही घर में दो बहनों की शादी
निक्की की शादी दिसंबर 2016 में घंघौला गांव में हुई थी. विशेष बात यह है कि निक्की की बहन कंचन की भी शादी इसी परिवार में हुई थी. यानी एक ही घर में दोनों बहनों की डोली उठी थी. लेकिन जहां कंचन का जीवन आगे बढ़ रहा है, वहीं निक्की को इस खौफनाक अंजाम का सामना करना पड़ा.