Begin typing your search...

शादी के बाद बाथरूम में नहाने गई दुल्हन और हो गई मौत... गीजर फटने से हुआ हादसा

Bareilly News: यूपी के बरेली जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां गीजर फटने से एक दुल्हन की मौत हो गई. शादी 22 नवंबर को हुई थी. यह मामला मीरगंज थाना क्षेत्र का है.

शादी के बाद बाथरूम में नहाने गई दुल्हन और हो गई मौत... गीजर फटने से हुआ हादसा
X
( Image Source:  Freepik )

Bareilly News: ठंड का मौसम आ गया है. लोग अब गर्म पानी से नहाना पसंद कर रहे हैं. इसके लिए वे बाथरूम में गीजर लगवाते हैं, ताकि उन्हें नहाने के लिए गर्म पानी मिले. हालांकि, कई बार गीजर लोगों की खुशियों पर ग्रहण लगा देता है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में देखने को मिला है, जहां नई नवेली दुल्हन को अपनी जान गंवानी पड़ी.

दरअसल, दुल्हन बाथरूम में नहाने गई थी. इसी दौरान गीजर फटने से उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. यह पूरा मामला मीरगंज थाना क्षेत्र का है.

27 नवंबर को हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, दुल्हन के साथ यह हादसा 27 नवंबर को हुआ. इससे पांच दिन पहले 22 नवंबर को उसकी शादी हुई थी. दुल्हन रोज की तरह नहाने के लिए बाथरूम गई थी. इसी दौरान गीजर फट गया.

बाथरूम में बेहोश पड़ी थी दुल्हन

गीजर फटने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन दुल्हन ने कोई जवाब नहीं दिया. इस पर परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला तो उन्होंने देखा बाथरूम में दुल्हन बेहोश पड़ी हुई है. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

गीजर क्यों फटता है?

गीजर फटने की कई वजहें हैं. ज्यादा देर तक गीजर ऑन रहने से ओवरहीट हो जाता है और प्रेशर बढ़ने लगता है, जिसकी वजह से यह फट जाता है. गीजर की समय -समय पर मरम्मत करवाते रहना चाहिए. गैस का सही से रिसाव न होना, गैस का इग्निटर खराब होना भी हादसे की वजह बन सकती है. कई बार बाथरूम में दरवाजा बंद होने से ऑक्सीजन लेवन कम हो जाता है, जिसके चलते दम घुटने से मौत हो जाती है. इसलिए गीजर का उपयोग करते समय हमें काफी सावधानी बरतनी चाहिए. जरा सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.

UP NEWS
अगला लेख