Begin typing your search...

अलीगढ़ में बेहोश हुई लड़की, प्रयागराज में भीड़ को किया गया डायवर्ट... अन्य रेलवे स्टेशनों पर कैसे हैं हालात?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद यूपी के अन्य रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. अलीगढ़ में भी प्रयागराज जाने वीली ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच धक्का मुक्की देखने को मिली. लोग ट्रेन के अंदर नहीं जा पा रहे थे. इस दौरान एक लड़की बेहोश भी हो गई. आइए, आपको यूपी के अन्य स्टेशनों का हाल बताते हैं...

अलीगढ़ में बेहोश हुई लड़की, प्रयागराज में भीड़ को किया गया डायवर्ट... अन्य रेलवे स्टेशनों पर कैसे हैं हालात?
X

NDLS Stampede: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. सभी लोग संगम में डुबकी लगाना चाहते हैं. यही वजह है कि रेलवे स्टेशनों पर जमकर भीड़ उमड़ रही है. शनिवार यानी 16 फरवरी की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ होने से भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को लोक नारायण जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रविवार का दिन होने के चलते रेलवे स्टेशन और महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. इसको देखते हुए यूपी के सभी रेलवे स्टेशन अलर्ट मोड पर हैं. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. आइए, आपको बताते हैं कि अन्य रेलवे स्टेशनों का इस समय क्या हाल है...

प्रयागराज जंक्शन

प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज जिले का प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं. नई दिल्ली की घटना को देखते हुए यहां सीधे प्रवेश को रोक दिया गया है. अब यात्रियों की भीड़ को डायवर्ट करके खुसरो बाग यात्री आश्रय भेजा गया है. रेलवे ने 100 स्पेशल समेत 300 से अधिक ट्रेनों का संचालन कर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रही है.

प्रयागराज पहुंचने वाली सभी ट्रेनें खचाखच भरी हुई थीं. वंदे भारत में भी पैर रखने तक की जगह नहीं थी. भीड़ को कंट्रोल में करने के लिए रेलवे के अफसरों को प्लेटफॉर्म और जंक्शन के बाहर उतरकर खुद क्राउड मैनेजमेंट करना पड़ा.

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बेहोश हुई लड़की

प्रयागराज एक्सप्रेस और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस जैसे ही अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. कई कोचों के गेट नहीं खोले गए. जिन कोचों के गेट खोले भी गए तो अंदर जाना मुश्किल था. पूर्वा एक्सप्रेस में अंदर जाने लिए धक्कामुक्की भी देखने को मिली. इस दौरान एक लड़की बेहोश गई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन

चंदौली स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर भी अचानक भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे अफरातफरी मच गई. लोग महाकुंभ में स्नान करने के बाद अपने घर लौट रहे थे. वहीं, मुगलसराय स्टेशन पर श्रद्धालु ट्रेन आने का इंतजार कर रहे हैं. आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस अलर्ट मोड पर है.

बरेली जंक्शन

बरेली जंक्शन पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. डीएम और एसएसपी ने खुद रेलवे स्टेशन पर आकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां अनाउंसमेंट के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. पूछताछ काउंटर पर ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया गा है. जीआरपी, आरपीएफ और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन

रामनगरी अयोध्या में भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. महाकुंभ में स्नान करने के बाद लगातार श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसमें प्रवेश और एग्जिट द्वार को अलग-अलग किया गया है. इसके साथ ही, यहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

एसी कोच में भी जनरल टिकट लेकर घुस रहे लोग

बता दें कि कई ट्रेनों में एसी कोच में भी जनरल का टिकट लेकर लोग चढ़ गए. इससे एसी कोच का टिकट लेने वाले यात्रियों को अपनी सीट पर पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जनरल और स्लीपर में तो पैर रखने तक की जगह नहीं थी. धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन, हावड़ा टुंडला स्पेशनल और धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

UP NEWS
अगला लेख