Begin typing your search...

NDLS पर अब तक क्या-क्या हुआ, प्रशासन व चश्मदीदों ने क्या कहा? अपनों के शवों के लिए बिलखते रहे परिजन

शनिवार की रात 8 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को लेकर भयानक भीड़ थी और इस भीड़ में भगदड़ मच जाने से कम से कम 18 लोगों के मौत की खबर बताई जा रही है वहीं प्रशासन से लेकर चश्मदीद अलग- अलग बयान दे रहे हैं तो आइए इस खबर में रात पौने 9 बजे से लेकर अब तक क्या हुआ और वहां के अब कैसे हैं हालात?

NDLS पर अब तक क्या-क्या हुआ, प्रशासन व चश्मदीदों ने क्या कहा? अपनों के शवों के लिए बिलखते रहे परिजन
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 16 Feb 2025 7:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हुआ है, जहां हर दिन लाखों श्रद्धालु स्नान करने पहुंच रहे हैं. जैसे-जैसे महाकुंभ की समाप्ति की तारीख नजदीक आ रही है, संगम तट पर श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी भीड़भाड़ के बीच देश के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है.

शनिवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को लेकर भी भयानक भीड़ उमड़ी. अचानक मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद प्रशासन और चश्मदीदों के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. आइए जानें, रात पौने 9 बजे से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ और फिलहाल वहां के हालात कैसे हैं.

चश्मदीदों के अनुसार, भगदड़ उस पैदल पुल पर मची जिसका इस्तेमाल यात्री प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए कर रहे थे. पुल पर अचानक भीड़ बढ़ गई, जिससे धक्का-मुक्की शुरू हो गई और अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान कई लोग नीचे गिर गए, जिससे हालात और बिगड़ गए.

'हमारी देवरानी ख़त्म हो चुकी हैं, हमारे देवर का पैर टूट चुका है. वहां कई लाशें हैं. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद अस्पताल के बाहर महिला ने बताया. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ ने सभी को हैरान कर रख दिया है. मृतक के परिजन शव लेने के लिए अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं. एक मृतक की रिश्तेदार पूनम देवी अपने रिश्तेदार का शव लेने एलएनजेपी अस्पताल के शवगृह पहुंचीं. जहां वह रो-रोकर घटना की आंखों देखी सुनाने लगी.

पूनम देवी ने कहा, 'अचानक घोषणा हुई कि ट्रेन प्लेटफॉर्म 14 पर आने वाली है. लोग भागने लगे और भगदड़ मच गई. मुझे सूचना मिली कि शव यहां रखे गए हैं इसलिए मैं अपने रिश्तेदार का शव लेने यहां आई हूं. हम छपरा, बिहार जा रहे थे. मुझे अपनी ट्रेन टिकट के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही मुझे पता है कि मुझे किस ट्रेन में सवार होना था.'

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ पर कल प्रयागराज जा रहे एक यात्री वेद गुप्ता कहते हैं, 'मैं दिल्ली से हूं, मैं प्लेटफार्म 14 से प्रयागराज स्नान करने जा रहा था. रेलवे स्टेशन पर बहुत भीड़ थी. मैं अपनी पत्नी के साथ जा रहा था, और हम किसी तरह बच निकले. स्टेशन पर बहुत भीड़ थी.'

India NewsDELHI NEWS
अगला लेख