Begin typing your search...

कौन है मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां, यूपी पुलिस ने क्यों घोषित किया भगोड़ा?

Who Is Afshan Ansari: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी को मऊ पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. गाजीपुर और मऊ पुलिस मिलकर उसकी तलाश कर रही है. मुख्तार की मौत के बाद वह फरार है. पुलिस ने उसके पकड़ने वाले को 50 हाजर रुपये देने का एलान भी किया है. बाहुबली की मौत के काम पूरे काम का कंट्रोल अफशां ने अपने हाथ में ले लिया था.

कौन है मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां, यूपी पुलिस ने क्यों घोषित किया भगोड़ा?
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 16 April 2025 2:48 PM

Who Is Afshan Ansari: पूर्वांचल के बाहुबली रहे मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी को मऊ जिले की पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. हाल ही में गाजीपुर पुलिस ने 29 वांटेड की लिस्ट जारी की है, इसमें अफशां का भी नाम शामिल है. दोनों जिलों में उनके ऊपर 50-50 हजार रुपये के इनाम रखे गए हैं. पुलिस कई दिनों से अफशां की तलाश कर रही है, लेकिन वह फरार हैं.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अफशां अंसारी पर इनाम घोषित किया है. उसके बारे में जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये देने का एलान किया गया है. यह भी कहा गया कि जानकारी देने वाली की पहचान गुप्त रखी जाएगी. अफशां अरेस्ट होने के डर इधर-उधर बचती नजर आ रही है. हालांकि पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

कौन है अफशां अंसारी?

साल 2015 में मुख्तार अंसारी और अफशां अंसारी की शादी हुई थी. पहले वह एक हाउस वाइफ की तरह रह रही थीं. अफशां का परिवार शुरू से ही उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आपराधिक मामलों से जुड़ा हुआ है. उसके भाई आतिफ रजा उर्फ सरजील रजा और अनवर शहजाद फरार अपराधी हैं. अफशां और मुख्तार के दो बेटे हैं अब्बास और उमर अंसारी. उस पर भी कई गंभीर आरोप लगे हैं.

अफशां के हाथ में सारा कंट्रोल

पुलिस ने जब मुख्तार औऱ उनके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर जेल में डाला, इसके बाद सारी जिम्मेदारी अफशां अंसारी ने अपने हाथों में ले ली. मार्च, 2024 में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. पति की मृत्यु के बाद से ही वह पुलिस से बचती फिर रही हैं.

पुलिस का बयान

गाजीपुर के एसपी सिटी जानेंद्र ने लोगों से अपील की है कि वह अफशां अंसारी के साथ ही अन्य लोगों को गिरफ्तार करने में उनकी मदद करें. पहले पुलिस ने अफशां पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किथा, जिसे बढ़ाकर अब 50 हजार कर दिया गया है. उसके खिलाफ गैंगस्टर के खिलाफ मामलों में भी शिकायत दर्ज की गई है. अफशां यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के दर्जी मोहल्ला की रहने वाली हैं. मऊ के दक्षिण टोला में रैनि गांव के पास विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर एक जमीन खरीदी गई जिसपर निर्माण करवाया गया. कंपनी के मालिकों में एक नाम अफशां का भी था. इस मामले में ही उन पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था.

crime
अगला लेख