Begin typing your search...

आज ही होनी थी शिवानी की शादी, अपनी मां के दूल्‍हे के साथ भागने का सदमा नहीं कर पा रही बर्दाश्‍त

Aligarh Saas-Damad Love Story: अलीगढ़ में अपनी ही बेटी के होने वाले पति के साथ एक महिला भाग गई. 16 अप्रैल को उसकी बेटी की राहुल से शादी होने वाली थी, लेकिन मां ने बेटी का घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया. अब शिवानी रो-रोकर परेशान हो गई है. अब उसके घर में मातम पसरा हुआ है. महिला के पति जितेंद्र ने कहा, मैं तो बस यही चाहता हूं कि बस एक बार मेरी बीवी को मेरे सामने लाया जाए.

आज ही होनी थी शिवानी की शादी, अपनी मां के दूल्‍हे के साथ भागने का सदमा नहीं कर पा रही बर्दाश्‍त
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 16 April 2025 2:05 PM IST

Aligarh Saas-Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की सास और दमाद की लव स्टोरी इंटरनेट पर छाई हुई है. हर ओर उन्हीं के प्यार के चर्चे हो रहे हैं. यहां पर अनीता नाम की महिला अपनी ही सगी बेटी शिवानी का पति छिन लिया और दामाद के साथ फरार हो गई. 16 अप्रैल यानी आज ही के दिन शिवानी और राहुल की शादी होने वाली थी. लेकिन शिवानी के घर में आज सन्नाटा पसरा हुआ है. गाने-बाजे की जगह एक खामोशी देखने को मिल रही है.

शादी से 9 दिन पहले ही राहुल और अनीता घर से भाग गए. इस दौरान वह शिवानी के दहेज के पैसे और गहने लेकर गए थे. दोनों कहां हैं, अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुटी हुई है. सास-दामाद को भागे पूरे 10 दिन हो गए और उनकी कोई खैर-खबर नहीं है. वहीं शिवानी का रो-रोकर बुरा हाल है.

आज होनी थी शादी

अलीगढ़ के मनोहरपुर गांव में स्थित जितेंद्र कुमार की बेटी शिवानी की राहुल से शादी 16 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन अब उसके घर में मातम पसरा हुआ है. क्योंकि उसका होने वाला पति राहुल उसकी मां को लेकर भाग गया है. इस खबर से सभी हैरान है, क्योंकि कोई मां अपनी बेटी के साथ ऐसा करेगी. ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा. पूरे गांव में अनीता को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है. राहुल के गांव में भी लोग गुस्से में नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि राहुल शरीफ लड़का है, उसको फंसाया गया है.

पता चल गई सास-दामाद की लोकेशन

पुलिस को दोनों की लोकेशन का पता चल गया है. महिला के पति जितेंद्र ने कहा, मैं तो बस यही चाहता हूं कि बस एक बार मेरी बीवी को मेरे सामने लाया जाए. उसका फैसला मैं खुद करूंगा. जितेंद्र ने कहा, दोनों बिहार में छिपे हुए हैं, पुलिस उन्हें जल्द पकड़ लेगी. उन्होंने कहा, मेरी बेटी बीमार हो गई है, वो सदमे में है. उसका इलाज करवा रहे हैं. पुलिस की टीम दोनों को पकड़ने के लिए बिहार रवाना हो गई है.

राहुल के घर वालों का बयान

राहुल के पिता ने अपने बेटे को संपत्ति ने बेदखल कर दिया है. वह उसकी इस हरकत को लेकर बहुत गुस्से में नजर आ रहे हैं. वहीं राहुल की मां दिलदो देवी ने कहा, बेटे की हरकत से पूरा परिवार दुखी है. मेरे पति हार्ट अटैक के मरीज हैं. उनको लगातार पुलिस की निगरानी में रखा गया है. बेटे की होने वाली सास जब हमारे यहां आई थी तो 5 दिन रूक कर गई थी. इस दौरान उसने बेटे को दो ताबीज पहनाए थे. ना जाने उसने क्या किया.

crime
अगला लेख