Begin typing your search...

फिर चर्चा में क्यों आजम खान पर एक्शन लेने वाले IAS अफसर आंजनेय सिंह?

IAS अफसर आंजनेय सिंह 14 अगस्त को मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर पद से रिटायर हो गए हैं. उनकी यह अब रादाबाद के डीएम अनुज सिंह इस पद को संभालेंगे. उनके कार्यकाल में ही सपा नेता आजम खान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई.

फिर चर्चा में क्यों आजम खान पर एक्शन लेने वाले IAS अफसर आंजनेय सिंह?
X
( Image Source:  @AhteshamFIN )

Who Is IAS Anjaneya Singh: मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर IAS अफसर आंजनेय सिंह का कार्यकाल 14 अगस्त को समाप्त हो गया है. अब उनकी जगह इस पद पर मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह को सौंपा गया है. वह आजम खान केस में कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहे. वह अपने ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने के लिए जाने जाते हैं.

वह इस पद पर 16 फरवरी 2015 में तैनात हुए थे. पहले 5 साल की सेवा और बाद में योगी सरकार ने दो साल, बाद में 1 साल सेवा और बढ़ा दी थी. पिछले साल 20 अगस्त को चौथी बार मंडल कमिश्नर के पद पर चौथी पर बने रहे. अब 14 गुरुवार को उनकी सेवा समाप्त हो गई.

कौन हैं IAS अफसर आंजनेय सिंह?

आंजनेय कुमार सिंह सिक्किम कैडर के 2005 बैच के IAS अफसर हैं. वह उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सलाहाबाद गांव से हैं. पहले उन्होंने पत्रकारिता विषय में पढ़ाई की. कुछ समय तक मीडिया क्षेत्र में भी काम किया, लेकिन बाद में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा के प्रति ध्यान दिया और UPSC परीक्षा पास की.

उन्हें 2015 में यूपी के अहम पदों की जिम्मेदारी मिली, जिनमें बुलंदशहर, फतेहपुर जैसे जिलों में जिलाधिकारी और बाद में मुरादाबाद मंडल का कमिश्नर शामिल हैं. उनके कार्यकाल में ही सपा नेता आजम खान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई. रामपुर में उनके कार्यकाल के दौरान आजम खान और उनके परिवार पर दर्ज कई मुकदमे दर्ज कराए गए.

प्रशासन ने आजम की संपत्तियां कब्जा मुक्त करवाई गईं और आजम खान को भूमाफिया के रूप में घोषित किया गया. इनके प्रयासों की वजह से आजम खान के बेटे की विधायकी भी रद्द कर दी गई थी.

इन्हें मिली जिम्मेदारी

आईएएस अनुज कुमार सिंह 2013 बैच के अधिकारी हैं, जो बिहार के छपरा जिले से आते हैं. उन्होंने इंजीनियरिंगI IT दिल्ली से की और बाद में UPSC परीक्षा पास कर 2015 में मसूरी में अपनी ट्रेनिंग पूरी की. वह बांदा और बिजनौर में संयुक्त मजिस्ट्रेट, गोरखपुर में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. उनकी DM के रूप में पहली पोस्टिंग हापुड़ में हुई और फिर सीतापुर में हुई थी. 25 जून 2024 से वे मुरादाबाद के DM के रूप में कार्यरत हैं.

UP NEWS
अगला लेख