फ्रूटी लेकर लौटाया Samsung S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन, वृंदावन के बंदर मामा ने की शख्स से मजेदार डील | VIDEO
Vrindavan Monkey Viral Video: वृंदावन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर एक व्यक्ति का Samsung S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन छिन लेता है. बार-बार मांगने पर वह फोन देने से मना कर देता है. इसके बाद शख्स ने जब उसे फ्रूटी दी तो उसे महंगा फोन वापस कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Vrindavan Monkey Viral Video: राधाकृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन हिन्दुओं के लिए आस्था का केंद्र है. यहां पर देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए आते हैं. बांके बिहारी, निधिवन, प्रेम मंदिर समेत कई जगहों पर रोजाना लाखों लोग पहुंचते हैं. हालांकि यहां पर लोगों को बंदरों का आंतक भी देखने को मिलता है. बंदर किसी का भी चश्मा, टॉपी और मोबाइल फोन छिनकर भाग जाते हैं, लेकिन बस एक फ्रूटी या बिस्कुट लेकर वापस भी कर देते हैं.
सोशल मीडिया पर वृंदावन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर एक व्यक्ति का स्मार्टफोन छिन लेता है. फिर जैसे ही उसे फ्रूटी पैकेट दिया जाता है तो बंदर फोन वापस कर देता है. हैरानी की बात यह है कि बंदर के हाथ में सैमसंग S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन था, लेकिन भाई उसे तो बस कुछ खाने की चीज से मतलब है.
बंदर का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. जिसमें बंदर को बालकनी पर बैठे हुआ दिखाई दे रहा है और हाथ में उसने Samsung S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन पकड़ा हुआ है. वहीं नीचे तीन लोग फ्रूटी के कई पैक उसे देते हुए नजर आए. बड़ी देरी के बाद बंदा मामा मान गए और व्यक्ति का महंगा फोन वापस करने को तैयार हो गए.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर कार्तिक राठौड़ ने शेयर किया है. उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा है,'SamsungS25 अल्ट्रा ले गया वृन्दावन का बंदर.' बता दें कि वृंदावन में अक्सर चोरी की गई वस्तुओं को वापस पाने के लिए बंदरों को मनाने या रिश्वत देने की जरूरत होती है.
लोगों ने किया मजेदार कमेंट
बंदर के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'बंदर अपनी सबसे अच्छी ज़िंदगी जी रहा है - महंगी डील और फ्री ड्रिंक.' दूसरे लिखा, 'कल्पना कीजिए कि आप अपनी बीमा कंपनी को यह बताएं कि एक बंदर ने आपका फोन चुरा लिया और उसे जूस बॉक्स के बदले में बेच दिया.' तीसरे ने बंदर की ईमानदारी की तारीख की और लिखा, 'ईमानदारी ऑन पीक.' चौथे ने कहा, 'इनके पास कमाने का कोई दूसरा तरीका नहीं है इसलिए ऐसा करते हैं.'