Begin typing your search...

Milkipur By Election Result: योगी आदित्यनाथ ने फतह कर लिया मिल्कीपुर का किला, पंचर हुई साइकिल

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की. भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61,000 से अधिक मतों से हराया. यह सीट सपा नेता अवधेश प्रसाद के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी, जिस पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने अपना दबदबा कायम रखा.

Milkipur By Election Result: योगी आदित्यनाथ ने फतह कर लिया मिल्कीपुर का किला, पंचर हुई साइकिल
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 8 Feb 2025 4:40 PM IST

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,000 से अधिक मतों से हराकर इस सीट पर कमल खिलाया. 31वें दौर की मतगणना के बाद चंद्रभानु पासवान को 1,46,397 वोट मिले, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 84,687 मत प्राप्त हुए.

गौरतलब है कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद के लोकसभा चुनाव 2024 में फैजाबाद सीट से सांसद निर्वाचित होने के बाद खाली हुई थी, जिसके चलते यहां उपचुनाव कराया गया. भाजपा की इस जीत को प्रदेश में पार्टी की मजबूत पकड़ और प्रभावी रणनीति का परिणाम माना जा रहा है.

नहीं काम आया अवधेश प्रसाद का रोना

समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे जीत दर्ज करने में नाकाम रहे. लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट जीतने के बाद अवधेश प्रसाद सपा के प्रभावशाली नेता के रूप में उभरे थे, जिसके चलते पार्टी ने उनके बेटे को टिकट दिया, लेकिन भाजपा के मजबूत जनाधार के आगे उनकी रणनीति विफल रही. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एक लड़की की हत्या के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोने लगे थे. उन्हें लगा था कि इससे वो वोटरों को अपनी तरफ कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

चुनाव आयोग पर सवाल

उपचुनाव के दौरान शुरुआत से ही भाजपा का दबदबा नजर आ रहा था. मतदान के दौरान और उसके बाद समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर धांधली के आरोप लगाए. खुद अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि देश में चुनाव आयोग का अस्तित्व खत्म हो गया है. वहीं, भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सपा पर हार का ठीकरा चुनाव प्रणाली पर फोड़ने का आरोप लगाया और अखिलेश यादव की बयानबाजी को मात्र एक राजनीतिक ड्रामा करार दिया.

चुनाव में की धांधली: अखिलेश

अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाया और चुनाव आयोग पर भी कड़ी आलोचना की. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि भाजपा संविधान के साथ धोखाधड़ी कर रही है और यह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर में मतदाताओं को उनके घरों से बाहर नहीं निकलने दिया गया, ताकि वे मतदान न कर सकें. पाल ने कहा कि भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पूरी तरह से संवेदनहीन हो गए हैं और वे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए वोट देने के अधिकार को जनता से छीनने का प्रयास कर रहे हैं.

Politics
अगला लेख