लोगों को संगम में कपड़े धोने से रोकने को लेकर बवाल, 'स्नान के लिए गई थी, लड़ाई करके आ गई'
महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. अब तक कई लोग स्नान कर चुके हैं. वहीं एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ श्रद्धालु संगम नदी में स्नान के बाद कपड़े धोते नजर आ रहे हैं. एक लड़की ने ऐसा करने से इनकार किया साथ ही इसका विरोध भी किया. लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी.

महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु डुबकिया लगाने पहुंच रहे हैं. यहां श्रद्धालु भारत ही नहीं विदेश से भी पहुंच रहे हैं. आस है कि संगम में स्नान कर अपने पाप को धो लिया जाए. क्योंकी मेले में पहुंचने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है, तो इस दौरान नियमों की भी लिस्ट तैयार की गई थी. इस लिस्ट में साफ निर्देश थे कि जो श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे वह यहां शैंपू या फिर साबुन का इस्तेमाल न करें. यह नियम वहां पहुंचने वाले हर श्रद्धालुओं के लिए एक ही है.
नियम का नहीं हो रहा पालन
अब नियम अगर तैयार किया गया है तो इसका सख्ती से पालन भी होना चाहिए. लोगों को समझना चाहिए की ऐसा न किया जाए. लेकिन नियमों को किनारे रख लोग संगम किनारे उन सभी चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसपर मनाई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई जिसमें पानी में लोग शैंपू, साबुन का इस्तेमाल कर रहे हैं. यहां तक की कुछ लोगों ने तो अपने कपड़े भी धो लिए
महाकुंभ में पहुंचने वाले करोड़ों लोगों की संख्या भी इस बात का सबूत है. लेकिन किसी ने रोका नहीं, टोका नहीं जो ऐसा कर रहे थे उन्हें इग्नोर कर दिया. पर इन सब के बीच एक लड़की भी जिसने आवाज उठाई और वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया.आपको बता दें कि ऐसा करने वाले लोगों को लड़की ने रोका. लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. नतीजा वीडियो सोशल मीडिआ पर पोस्ट किया और अब तेजी से वायरल हो रहा है.
जहां किए स्नान वहां धो लिए कपड़े
महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने भले ही पाप धोने के लिए स्नान किया हो. लेकिन कई लोगों ने इस दौरान लापरवाही भी दिखाई. कई श्रद्धालुओं ने स्नान करके उसी जल से अपने कपड़े धो लिए, कोई धोती धोता नजर आया तो किसी ने अंडरवियर धोया. युवती ने लोगों को ऐसा करने से रोका और टोका दोनों लेकिन किसी ने भी उसकी बात नहीं मानी तो उसने वीडियो रिकॉर्ड की और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. क्योंकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, तो यूजर्स को कमेंट में युवती टोन नहीं पसंद आई और उसे तमीज से बात करने को कह दिया. हालांकि कुछ ने युवती की तारीफ भी की.