माघ मेला 2026: गंगा-सरयू तट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, ठंड के बावजूद श्रद्धा नहीं हुई कम; देखें Videos
पौष पूर्णिमा का यह पहला स्नान माघ मेले की शुरुआत का प्रतीक है. आस्था की यह डुबकी लोगों के मन में नई उम्मीद और शांति जगाती है. माघ मेला 15 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कई प्रमुख स्नान पर्व होंगे. लेकिन आज का दिन विशेष है, क्योंकि यहीं से भक्ति का यह महापर्व शुरू होता है. संगम तट पर उमड़ी यह भीड़ बताती है कि भारतीय संस्कृति में आस्था कितनी गहरी है.
Magh Mela 2026 : प्रयागराज में आज 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा के पवित्र स्नान के साथ माघ मेले का आगाज हो गया है. यह मेला त्रिवेणी संगम पर लगता है, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी का मिलन होता है. सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु संगम और अन्य घाटों पर पहुंचने लगे. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग उत्साह से नदी में डुबकी लगा रहे हैं. चारों तरफ 'हर-हर गंगे' के जयकारे गूंज रहे हैं, जो पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. दूर-दूर से आए लोग और कल्पवासी (जो एक महीने तक संयमित जीवन जीते हैं) संगम तट पर डेरा डाले हुए हैं. कल्पवास करने वाले साधु-संत और आम भक्त एक महीने तक यहां रहकर रोजाना स्नान, ध्यान और पूजा करते हैं. वे सात्विक भोजन करते हैं और कठोर नियमों का पालन करते हैं.
मान्यता है कि ऐसा करने से सभी पाप धुल जाते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. लोग श्रद्धा भाव से संगम में स्नान करते हैं, फिर ध्यान लगाते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. कई लोग मां गंगा से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे भक्ति की यह लहर मां गंगा को भी खुश कर रही हो. नदी की लहरें भी जैसे भक्तों का स्वागत कर रही हैं. यह पवित्र दृश्य देखकर मन आनंदित हो उठता है.पूरा दिन इसी तरह स्नान और पूजा का क्रम चलता रहेगा. अब तक हजारों नहीं, बल्कि लाखों श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह छह बजे तक ही करीब तीन लाख लोग पवित्र डुबकी लगा चुके थे। पूरे दिन में 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है। प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है – सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है. आइये नजर डालते हैं माघ मेला की इन खास वीडियो पर:
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
उत्तर प्रदेश प्रयागराज पहुंचे एक श्रद्धालु ने कहा, 'पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए हैं. सुरक्षा के उचित इंतजाम किए गए हैं... यहां व्यवस्था बहुत अच्छी है...'
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश | जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने कहा, 'सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है सभी व्यवस्थाएं पूरी हैं. श्रद्धालु हर घाट पर स्नान कर रहे हैं. किसी को कोई असुविधा नहीं हो रही है. लोग आसानी से संगम क्षेत्र में आ-जा सकते हैं... बड़ी संख्या में लोग यहां आए हैं और स्नान कर रहे हैं...'
पौष पूर्णिमा के अवसर पर, जो पहला स्नान होने के साथ-साथ माघ मेला 2026 का पहला दिन भी है, लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश | एक साधु कहते हैं, '...माघ मेला बहुत पवित्र है... इसकी पवित्रता महाकुंभ के समान है.
उत्तर प्रदेश | माघ मेला 2026 के पहले दिन अयोध्या में सरयू नदी में पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
अयोध्या, उत्तर प्रदेश | एक श्रद्धालु ने कहा, "हम मां विंध्यवासिनी मंदिर से यहां आए हैं। हमने 11 स्नान किए और अब हम भगवान राम लल्ला के दर्शन करेंगे...'.
प्रयागराज उत्तर प्रदेश | पौष पूर्णिमा के अवसर पर, जो कि पहला स्नान और माघ मेला 2026 का पहला दिन भी है, त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है
....





