लखनऊ में नाबालिग का अपहरण, कार में बंधक बनाकर तमंचे के बल पर पिटाई; वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
यूपी की राजधानी लखनऊ के तालकटोरा इलाके में नाबालिग के अपहरण और तमंचे के बल पर मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पीड़ित बच्चे को धमकाते और प्रताड़ित करते आरोपी दिख रहे हैं. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Lucknow minor kidnapping case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद खौफनाक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. तालकटोरा इलाके में एक नाबालिग लड़के के अपहरण, कार में बंधक बनाए जाने और तमंचे के बल पर बेरहमी से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है. इस मामले में लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कार में बंधक, धमकी और मारपीट का आरोप
तालकटोरा थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, नाबालिग को जबरन अगवा कर कार के अंदर बंद करके रखा गया. आरोपियों ने उसे धमकाया, गाली-गलौज की और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. पूरी वारदात के दौरान तमंचा तानकर डराया गया. पीड़ित बच्चे ने किसी तरह इस घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंचाई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया.
वायरल वीडियो ने बढ़ाई गंभीरता
इस केस में एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहा है, जिसने मामले को और गंभीर बना दिया है. वीडियो में, एक युवक नाबालिग को कपड़े उतरवाकर गाली देता दिख रहा है. उसके हाथ में फायरआर्म (तमंचा) है, जिसे वह बच्चे की ओर तानता है. दूसरा व्यक्ति पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड करता नजर आता है. नाबालिग गिड़गिड़ाकर छोड़ देने की गुहार लगाता दिखता है. हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस इस फुटेज को सबूत के तौर पर जांच में शामिल कर चुकी है.
पुलिस का बयान: FIR दर्ज, सख्त कार्रवाई होगी
लखनऊ पुलिस ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर बयान जारी कर कहा है कि मामले में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वायरल वीडियो की फॉरेंसिक और तकनीकी जांच की जा रही है. आरोपियों की पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहन जांच में जुटी है.





