Begin typing your search...

'10 रुपये का बिस्कुट...' वाले शादाब जकाती का इरम के साथ क्या है संबंध? महिला के पति को दी जान से मारने की धमकी; सोशल में हल्ला

सोशल मीडिया के मशहूर इन्फ्लूएंसर शादाब जकाती हाल ही में विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. मेरठ पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाने वाली महिला इरम के पति ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह मामला सोशल मीडिया जगत और स्थानीय पुलिस प्रशासन दोनों के लिए चर्चा का विषय बन गया है.

10 रुपये का बिस्कुट... वाले शादाब जकाती का इरम के साथ क्या है संबंध? महिला के पति को दी जान से मारने की धमकी; सोशल में हल्ला
X
( Image Source:  X/ @JaikyYadav16 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 2 Jan 2026 11:25 AM

सोशल मीडिया के मशहूर इन्फ्लूएंसर शादाब जकाती हाल ही में विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. मेरठ पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाने वाली महिला इरम के पति ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह मामला सोशल मीडिया जगत और स्थानीय पुलिस प्रशासन दोनों के लिए चर्चा का विषय बन गया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

शादाब जकाती और इरम के बीच कामकाजी संबंधों पर उठे सवाल अब कानूनी कदमों तक जा पहुंचे हैं. पति खुर्शीद का दावा है कि उनकी पत्नी अक्सर शादाब के साथ कई दिनों तक घर से बाहर रहती हैं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है.

इरम के पति ने शादाब जकाती पर लगाया आरोप

इरम के पति खुर्शीद ने मेरठ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनके अनुसार “मेरी पत्नी शादाब जकाती के साथ कई–कई दिन तक बाहर रहती है. जब मैं इसका विरोध करता हूं तो शादाब और इरम मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं.” इसी बीच, इरम का कहना है कि वह शादाब के साथ काम करने के पैसे से अपने बच्चों का पालन पोषण करती हैं. उनका यह भी कहना है कि वह केवल पेशेवर काम कर रही हैं और सब कुछ कानूनी तरीके से होता है.

इरम के पति का आरोप

खुर्शीद ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी के बाहर रहना और शादाब के साथ समय बिताना उनकी शादी और पारिवारिक जीवन के लिए समस्या बन गया है. उन्होंने कहा “मैं विरोध करता हूं, लेकिन दोनों मुझे धमकाते हैं. यह सिर्फ कामकाजी रिश्ता नहीं लगता, बल्कि मेरे लिए खतरे की स्थिति बन गई है.” यह मामला अभी जांच के अधीन है और पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर अब यूजर्स तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'ये सब कुछ ही दिनों में वही पहुंचते है जहां से चलते है. रातो रात सफलता पचाना बहुत मुश्किल होता है.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'शादाब जकाती से ज्यादा गुनाहगार इरम है. जो चंद पैसों और शोहरत के लिए अपने पति को जान से मरवाने के लिए बोल रही है.'

वहीं तीसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'फेम और वीडियो के चक्कर में लोग रिश्तों की मर्यादा भूलते जा रहे हैं. अगर पति के आरोप सही हैं, तो यह वाकई शर्मनाक है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने का मतलब ये नहीं कि आप कानून और नैतिकता को ताक पर रख दें.'

UP NEWS
अगला लेख