'बैठे रहते हो और खाते रहते हो', गर्लफ्रेंड के तानों से तंग आकर बेरोजगार इंजीनियर ने की आत्महत्या
नोएडा में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में रहता था. लेकिन उसके तानों से तंग आकर उसने आत्महत्या का फैसला लिया. सुसाइड करने से पहले मृतक मंयक ने सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें उसने इसका जिक्र भी किया.

नोएडा सेक्टर 74 में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव- इन रिलेशनशिप में रहता था. इसी कड़ी में नौकरी न मिलने और गर्लफ्रेंड के तानो से तंग आकर युवक ने फांसी का फंदा लटकाकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने ऐसा करने के पीछे की वजह बताई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद युवक जॉब की तलाश में लग चुका था. लेकिन अब तक नौकरी नहीं लग पाई. इसके कारण वह काफी डिप्रेस्ड था.
बार-बार मारती थी ताने
वहीं इंजीनियर ने कथित तौर पर आत्महत्या का कारण सुसाइड नोट में बताया. युवक का कहना था कि वह डिप्रेशन का शिकार था. काफी समय से उसे नौकरी नहीं मिल रही थी. इतना ही नहीं उसकी पार्टनर भी उसे बार-बार ताने मारती थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद अधिकारियों ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.
साथ में करते थे पढ़ाई
पुलिस का कहना है कि मृतक युवक मूल रूप उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के जलालाबाद का रहने वाला है. अधिकारियों का कहना है कि मयंक चंदेल की दोस्ती बांदा में रहने वाली एक युवती से हुई. दोनो साथ में पढ़ते थे और पिछले चार सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
हालांकि युवक की गर्लफ्रेंड प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी. लेकिन चंदेल इसलिए परेशान था क्योंकी उसकी नौकरी नहीं लग रही थी. इतना ही नहीं ऐसी सिचुएशन में उसकी गर्लफ्रेंड बार-बार उसे ताने मारती थी कि वह घर बैठा रहता है और सारा दिन खाता रहता है. इस बात से उसका और भी तनाव बढ़ गया. आत्महत्या के पीछे का यही कारण उसने बताया हालांकि इसके लिए किसी को भी दोषी नहीं ठहराया है.
पुलिस को दी जानकारी
वहीं शुक्रवार शाम को जब चंदेल की गर्लफ्रेंड अपने काम से घर वापिस लौटी उसने अपने बॉयफ्रेंड के शव को पंखे से लटके हुए देखा. इसके बाद इसकी पुलिस को दी गई. वहीं सूचना मिलने के बाद नोएडा सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन की एक टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और अब आगे की जांच जारी है. इसी के साथ अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी है.