Begin typing your search...

खाने में कम थी सब्जी, पत्नी को तवे से मार डाला, मां की हत्या देख दहशत में बेटियां

मुजफ्फरनगर में एक महिला ने अपने पति को खाना खाने के लिए दिया. लेकिन खाने में सब्जी कर थी. इस बात पर पति को गुस्सा आया और उसने अपनी पति पर तवे से हमला किया. इस दौरान पत्नी के सिर से काफी खून बहने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

खाने में कम थी सब्जी, पत्नी को तवे से मार डाला, मां की हत्या देख दहशत में बेटियां
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 28 Oct 2024 12:32 PM IST

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से वारदात की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर खाने में सब्जी कम देने पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसने तवे से अपनी बीवी पर वार किया.

जानकारी के मुताबिक पत्नी ने पति को खाना परोसा. लेकिन सब्जी थोड़ी कम थी इसी बात पर वह आगबगूला हो गया. गुस्से में आकर उसने रोटी सेंकने वाले तवे से महिला के सिर पर हमला कर दिया.

हादसे से सहम गईं बेटियां

हादसे के वक्त घर में दो बेटियां भी मौजूद थीं. अपने पिता का विकराल रूप देख वह सहम गईं. मां की हत्या देख दोनों जोर-जोर से रोने लगीं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में लिया. पूरी भयावह घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. बताया गया कि इब्बन ने अपनी पति शहनाज के सिर पर लगातार करीब 20 बार तवे से हमला किया. इससे उसका सिर दो हिस्सों में बंट गया था.

मौके पर शहनाज की मौत

इब्बन ने शहनाज पर इतनी बुरी तरह वार किया था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके सिर से खून छत के जाल से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर बह गया. बताया गया कि जब पड़ोस की एक महिला शहनाज को बचाने गई तो इब्बन ने उस पर भी तवे से हमला करने का प्रयास किया. हालांकि वह किसी तरह अपनी जान बचा कर भा गई.

क्या बोले पड़ोसी?

पड़ोसियों के मुताबिक इब्बन अली हमेशा अपनी पत्नी के साथ झगड़ करता था. लेकिन कभी मारपीट की स्थिति पैदा नहीं हुई. इब्बन के पिता मोहम्मद तकी ने बताया कि 6 महीने पहले इब्बन को मानसिक बीमारी हो गई थी, जिसका इलाज कराया गया था. वह गंगोह में अपने तीन भाइयों के साथ गाड़ियों की डेंटिंग पेंटिंग का काम करता था. वह तीन महीने से काम पर नहीं जा रहा था.

पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले पर एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि मोहल्ला जोगियान में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर पर रोटी बनाने वाले तवे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

अगला लेख