Begin typing your search...

लूज टॉक मत कीजिए, बताइए डील क्या हुई... बीच सड़क पर MLC अरुण पाठक और ADCP अंजलि विश्वकर्मा की तीखी बहस | VIDEO

Kanpur News: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच बहस हो गई. आसपास मौजूद लोग इसका वीडियो बनाने लगे और किसी ने इंटरनेट पर शेयर कर दिया. अब लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.

लूज टॉक मत कीजिए, बताइए डील क्या हुई... बीच सड़क पर MLC अरुण पाठक और ADCP अंजलि विश्वकर्मा की तीखी बहस | VIDEO
X
( Image Source:  @mukesh1275 )

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की बीच सड़क पर बड़ा हंगामा देखने को मिला. रविवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षाकर्मियों और नेता जी के बीच बहस छिड़ गई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है. जिसमें एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं.

महिला पुलिस अफसर नेता को भीड़ के कारण एंट्री गेट पर रोक लिया. क्योंकि वह हथियार के साथ अंदर जाना चाहते थे. एडीसीपी अंजलि ने एसीपी कैंट से कहा, तुम रुको मैं इन्हें एक कार्यक्रम में डील कर चुकी हूं. इससे नेता जी को गुस्सा आ गया और वह भड़क उठे.

बीच सड़क पर हंगामा

अरुण पाठक ने महिला पुलिस ऑफिसर से कहा, डील कर चुकी हूं का क्या मतलब है? लेकिन अंजलि ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया. पाठक ने कहा, पहले आप बताइए कि मुझे कब डील कर चुकी हैं. लूज टॉक मत कीजिए. इस दौरान मौके पर मौजूद बाकी पुलिस कर्मी पाठक को शांत कराते दिखे.

एक अधिकारी ने कहा कि एडीसीपी अंजलि डील की बात गलती से निकल गई. इस पर अरुण पाठक ने कहा, ऐसे कैसे कोई डील की बात कर सकता है. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कैसे शांत हुआ मामला?

एडीसीपी अंजलि और एमएलसी अरुण पाठक के बीच काफी देर तक बहस हुई. आसपास मौजूद लोग इसका वीडियो बनाने लगे और किसी ने इंटरनेट पर शेयर कर दिया. मामले को शांत कराने के लिए महापौर प्रमिला पांडेय और अन्य भाजपा पदाधिकारियों की एंट्री हुई. बहुत समझाने के बाद दोनों शांत हुए. कुछ ने बताया कि पुलिस वाली मैडम ने पाठक साहब से उनके बैज नंबर और नाम पूछा था, जिससे बात बिगड़ गई.

किनके बीच का मैच?

ग्रीनपार्क स्टेडियम में ऑपरेशन सिंदूर के तहत सांसद रमेश अवस्थी ने एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया. इसमें सेना इलेवन व सांसद इलेवन की टीमों को मैदान में उतारा गया था. मैच के कार्यक्रम में एमएलसी अरुण पाठक भी आमंत्रित थे. इसमें कई बड़े कलाकार शामिल हुए थे. हालांकि अरुण पाठक और महिला पुलिस ऑफिसर अंजलि की बहस ने कार्यक्रम का रूप ही बदल दिया. वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कोई नेता के साथ हैं को कोई अंजलि के साथ.

UP NEWSViral Video
अगला लेख