कांग्रेस का ये नेता किराए का होटल लेकर चलाता था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारी रेड तो निकली इतनी लड़कियां
कानपुर में कांग्रेस नेता राजेश सिंह के होटल 'राजेंद्रा पैलेस' में चल रहे सेक्स रैकेट का रेलबाजार पुलिस ने पर्दाफाश किया. शनिवार रात ग्राहक बनकर छापेमारी की गई, जिसमें तीन महिलाएं और पांच पुरुष, जिनमें होटल का मैनेजर भी शामिल था, गिरफ्तार हुए. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलबाजार पुलिस ने शनिवार देर रात कांग्रेस नेता राजेश सिंह के होटल 'राजेंद्रा पैलेस' में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. पुलिस ने होटल में ग्राहक बनकर छापा मारा और कमरे में कई ग्राहक महिलाओं के संग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. इस छापेमारी में तीन महिलाएं और पांच पुरुष गिरफ्तार हुए, जिनमें होटल का मैनेजर भी शामिल था. सभी आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि रैकेट की जानकारी मिलने पर टीम को होटल में ग्राहक बनाकर भेजा गया था. जांच में सामने आया कि होटल अशोक पटेल और पुनीत कुमार के लीज पर संचालित था. पुलिस अब फरार दोनों संचालकों की तलाश कर रही है और होटल को सीज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट
एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन के गेट नंबर तीन के पास स्थित होटल में नियमित रूप से वेश्यावृत्ति हो रही थी. टीम ने पुष्टि होने के बाद छापा मारा, जहां कमरे में कई ग्राहक महिलाओं के संग आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने होटल मैनेजर लोकेश बाजपेई, पंजाब के कपूरथला शेखूपुर गांव निवासी गुरुदेव, पटियाला ग्राम बलवेडा निवासी सुखविंदर सिंह, हरबंश मोहाल निवासी मनीष राठौर, रेलबाजार निवासी शैलेंद्र पांडेय और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया. आरोपितों की उम्र 42 से 55 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
होटल मालिक और लीज धारक पर कार्रवाई
होटल का मालिक कांग्रेस नेता राजेश सिंह है, जिन्होंने इसे लीज पर दिया था. पुलिस ने बताया कि राजेश सिंह से अभी पूछताछ नहीं हो सकी है. होटल को सीज किया जाएगा और इसके सभी कागजात की जांच की जाएगी. साथ ही, होटल को लीज पर देने वाले अशोक पटेल और पुनीत कुमार की तलाश जारी है. एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय ने कहा, “अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। होटल को सीज किया जाएगा और सभी लीज संबंधी दस्तावेजों की जांच होगी.'