बस हमें चांदनी चाहिए और कोई नहीं... साली के प्यार में 'वीरू' बना जीजा, शादी की जिद को लेकर टॉवर पर चढ़ा; 7 घंटे बाद उतरा नीचे
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां राज सक्सेना नाम के व्यक्ति ने अपनी साली से शादी करने की मांग को लेकर बिजली के टॉवर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. उसकी पहली बीवी का एक साल में निधन हो गया, जिसके बाद उसने अपनी साली से शादी की. अब वह अपनी छोटी साली से शादी की जिद पर अड़ा है. पुलिस और परिवार ने सात घंटे की मशक्कत के बाद उसे टॉवर से नीचे उतारा.
Kannauj electricity tower incident, sister-in-law marriage demand: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक 'हाई-वोल्टेज' ड्रामा सामने आया है, यहां एक शादीशुदा शख्स ने अपनी साली से शादी करने की मांग करते हुए बिजली के टॉवर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. राज सक्सेना नामक इस व्यक्ति की शादी 2021 में हुई थी. हालांकि, उसकी पहली पत्नी एक साल बाद बीमारी के कारण चल बसी. इसके बाद, उसने अपनी पहली पत्नी की बहन से शादी कर ली, लेकिन समय बीतने के साथ ही राज को अपनी दूसरी साली से प्यार हो गया और अब वह उससे शादी करने की मांग करने लगा है.
घटना ने उस समय तूल पकड़ लिया, जब गुरुवार की सुबह राज ने अपनी पत्नी को बताया कि वह उसकी बहन से शादी करना चाहता है. जब उसकी पत्नी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो राज ने बॉलीवुड फिल्म 'शोले' के वीरू की तरह बिजली के टॉवर पर चढ़ने का फैसला किया. टॉवर पर चढ़कर उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और अपनी साली से शादी करने की जिद करना लगा.
सात घंटे बाद टॉवर से नीचे उतरा राज
इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. आसपास के लोग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. राज को नीचे उतारने के लिए लगभग सात घंटे तक उसके परिवार और पुलिस अधिकारियों ने मशक्कत की. उसे यह आश्वासन दिया गया कि उसकी शादी साली से करा दी जाएगी. तभी वह टॉवर से नीचे आया.
'मुझे बसंती चांदनी चाहिए बस'
घटना के बाद मीडिया से बातचीत में राज ने कहा कि उसकी साली भी उससे प्यार करती है. उसका मकसद केवल प्रेम में बाधा को पार करना था. उसे विश्वास है कि परिवार इस संबंध को समझेगा. उसने बताया, मैंने टॉवर से आवाज लगाई कि मुझे बसंती चांदनी चाहिए बस.
'पहली बीबी के चक्कर में बर्बाद हो गया'
राज ने कहा, "मैंने धर्मेंद्र वाला डॉयलॉग भी मारा था- हमारी चांदनी हमें मिल जाए बस. हमें कुछ नहीं चाहिए." उसने कहा कि पहली वाली बीवी के चक्कर में वह बर्बाद हो गया. बहुत पैसा बर्बाद किया.
'किसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं'
राज की यह हरकत स्थानीय लोगों के लिए चौंकाने वाली रही. पुलिस ने कहा कि किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए तुरंत कार्रवाई की गई. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को पारिवारिक विवाद के रूप में हल किया जाएगा. किसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई फिलहाल नहीं की गई है.
चर्चा का विषय बना यह मामला
यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गई है. लोग इसे एक अनोखी और अजीबोगरीब प्रेम कहानी के रूप में देख रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे हास्यास्पद बताया, तो कुछ ने इसे पारिवारिक संबंधों की जटिलता के रूप में देखा. कन्नौज में यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है, जहां परिवार और स्थानीय प्रशासन दोनों ही इस विवाद को सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं.





