क्या 20 मिनट में नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाने वाली कोई सड़क है? RJ गिन्नी के सवाल पर जवाब मिला- यूट्यूब पर सर्च कर लीजिए
यह दावा किया जा रहा था कि नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट केवल 20 मिनट में पहुंचा जा सकता है, लेकिन RJ गिन्नी की ग्राउंड रिपोर्ट ने इसे झूठा साबित कर दिया. उन्होंने डीएनडी से एयरपोर्ट तक का समय चेक किया तो 55 मिनट दिखा, वहीं लोगों और ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर से पूछताछ में भी पुष्टि हुई कि ऐसा कोई नया रोड नहीं बना है. NHAI हेल्पलाइन से भी यही जवाब मिला कि 20 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचाने वाली सड़क अभी अस्तित्व में नहीं है. फिलहाल यह केवल भविष्य की योजना है, सच्चाई नहीं.

Noida to Airport in 20 minutes Road Claim RJ Ginnie ground report: पिछले दिनों मीडिया में यह खबर आई थी कि नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट महज 20 मिनट में पहुंचा जा सकता है. इस बात का काफी प्रचार भी किया गया है, लेकिन जब RJ गिन्नी ने दावे की जमीनी पड़ताल की, तो वह हैरान रह गईं. उन्होंने एक वीडियो में इस पड़ताल के बारे में पूरी जानकारी दी.
Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) @AnumaVidisha के X हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कहा गया है- मार्केटिंग ऐसी हुई कि हिंदुस्तान की नंबर वन ‘RJ गिन्नी’ नोएडा से बीस मिनट में एयरपोर्ट पहुंच जाने वाली सड़क ढूंढ़ने पहुंच गईं. ट्रैफ़िक पुलिस हेल्पलाइन से भी ज्ञान ही मिला, 'वह बहुप्रचारित सड़क' नहीं.
डीएनडी से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने का समय 55 मिनट
RJ गिन्नी बताती हैं कि वह डीएनडी पहुंचीं तो वहां से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने का समय 55 मिनट दिखाई दिया, जबकि दावा 20 मिनट का था. गिन्नी वहां मौजूद कुछ लोगों से बात करती हैं और उनसे पूछती हैं- नया रोड बना है, जो नोएडा से 20 मिनट में दिल्ली एयरपोर्ट ले जाएगा. इस पर लोगों ने कहा कि ऐसी कोई रोड नहीं बनी है.
'ऐसा कोई रोड नहीं है'
RJ गिन्नी ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 09971009001 पर कॉल किया और पूछा कि नोएडा से एयरपोर्ट का 20 मिनट का रास्ता कहां से शुरू होता है. इस पर जवाब मिलता है- हमारे पास कोई अपडेट नहीं है. ऐसा कोई रोड नहीं है. इसके बाद उन्होंने NHAI के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया तो वहां से भी यह बात दोहराई गई कि कोई रोड नहीं है. फिर कहा गया कि यूट्यूब पर सर्च कर लीजिएगा. तुरंत आ जाएगा.
आरजे गिन्नी ने कहा कि सच्चाई यह है कि ऐसा कोई रोड नहीं बना है, जो नोएडा से आपको 20 मिनट में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा देगा. भविष्य में इसकी उम्मीद है, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई रास्ता नहीं है.
पीएम मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 76 किलोमीटर लंबे अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) और 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया, जो दिल्ली के डीकंजेशन प्लान का अहम हिस्सा हैं. इनके शुरू होने से राजधानी की रिंग रोड और अन्य मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. नई सड़कें नोएडा से IGI एयरपोर्ट तक का सफर आसान बनाएंगी और वेस्ट दिल्ली व NCR से आने-जाने वालों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी. UER-II की अनुमानित लागत ₹3,300 करोड़ है.