कन्यादान में दहेज नहीं, कट्टा, तलवार और चाकू जरूर दें; बागपत की महापंचायत में उठी अनोखी मांग- Video देख यूजर्स बोले- ये भी ठीक है
ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या के मामले के बाद बागपत जिले में हुई 'केसरिया महापंचायत' में एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पंचायत में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि बेटियों को शादी में दहेज के रूप में सोना-चांदी या नकदी देने के बजाय उन्हें आत्मरक्षा के लिए पिस्तौल, तलवार और चाकू दिए जाएं.

ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या के मामले के बाद बागपत जिले में हुई 'केसरिया महापंचायत' से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पंचायत में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि बेटियों को शादी में दहेज के रूप में सोना-चांदी या नकदी देने के बजाय उन्हें आत्मरक्षा के लिए पिस्तौल, तलवार और चाकू दिए जाएं. महापंचायत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पंचायत का आयोजन बागपत के गौरिपुर मिटली गांव में हुआ, जिसमें मुख्य रूप से राजपूत समाज के लोग शामिल हुए. वक्ताओं का कहना था कि बदलते सामाजिक माहौल में महिलाओं को दहेज की जगह हथियार देना ही उनके लिए असली सुरक्षा कवच साबित हो सकता है.
बेटियों की सुरक्षा के लिए हथियार जरूरी- वक्ता
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर कुँवर अजय प्रताप सिंह ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि 'हम अपनी बेटियों को कन्यादान में सोना देते हैं, जिसका कोई उपयोग नहीं है. वे जेवर पहनकर बाजार जाती हैं और अपराधी उन्हें लूट लेते हैं या फिर अन्य अपराधों का शिकार बना देते हैं. इसके बजाय अगर हम उन्हें पिस्तौल, तलवार या चाकू देंगे, तो वे किसी भी अपराध से खुद को बचा पाएंगी. उन्होंने कहा कि बदलते समय में आत्मरक्षा के लिए हथियार जरूरी हैं, भले ही यह समस्या का पूरा समाधान न हो.
रानी लक्ष्मीबाई का उदाहरण
स्थानीय निवासी बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि 'पहले के समय में महिलाएं, जैसे रानी लक्ष्मीबाई, आत्मरक्षा के लिए हथियार अपनाती थीं। लेकिन आज के समय में पुलिस का डर और अन्य कारणों से यह प्रथा खत्म हो गई. वक्ताओं का मानना है कि हथियार जरूरी हैं, ताकि महिलाएं खुद की सुरक्षा कर सकें.
पुलिस जांच में जुटी
बागपत एसपी सूरज राय ने बताया कि, 'हमें इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है. मामले की जांच के लिए सर्कल ऑफिसर को जिम्मेदारी दी गई है. तथ्य सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दहेज हत्या से उपजा आक्रोश
यह महापंचायत उस समय हुई है जब कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा में एक 28 वर्षीय महिला को दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और सास ने बेरहमी से पीटने के बाद जिंदा जला दिया था. इस घटना ने देशभर में आक्रोश फैला दिया और दहेज प्रथा व इसके चलते होने वाले अपराधों पर राष्ट्रीय बहस छेड़ दी.
क्या बोले यूजर्स
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यूजर्स तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं तो एक यूजर ने लिखा कि, अब ठीक है! 𝐍𝐚𝐲𝐚𝐛 𝐀𝐡𝐦𝐚𝐝 नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Ye bhi sahi hai, Ayesha Khan नाम की एक यूजर ने लिखा कि, ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह जी की चिंता और प्रस्ताव बेटियों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर मुद्दे को उठाता है, जो आज के समय में बेहद प्रासंगिक है. तो एक यूजर ने लिखा कि, Looking like a villain itself.