जीजा के प्यार में पड़ी साली, शादी की जिद करना पड़ा भारी, पिता ने चाकू घोंपकर की हत्या
सहरसा में एक लड़की को अपने बहन के पति से प्यार करना भारी पड़ा गया. उसके माता-पिता ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया. मृत लड़की अपनी बड़ी बहन के पति के साथ यानी अपने जीजा के साथ रहना चाहती थी, एक महीने से वह वहीं रह रही थी. ललीता के परिजन उसकी शादी कहीं और करवाना चाहते थे. जो उसे बिल्कुल भी मंजूर नहीं था, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई.

Bihar News: देश भर में अक्सर शादी के बाद कपल के अफेयर की खबरें सामने आती हैं. जिससे प्यार का पागल पर जान तक ले लेता है. ऐसा ही कुछ बिहार में हुआ. सहरसा में एक लड़की को अपने बहन के पति से प्यार करना भारी पड़ा गया. उसके माता-पिता ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार लड़की को चाकू से गला रेतकर मारा गया. जांच में बताया चला कि घटना 7 दिसंबर की बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृत लड़की अपनी बड़ी बहन के पति के साथ यानी अपने जीजा के साथ रहना चाहती थी, एक महीने से वह वहीं रह रही थी. परिवार को पता चलते ही उसे घर वापस बुलाने के बहाने से उसके माता-पिता और नानी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों को ही गिरफ्तार कर लिया है. मृतिका की पहचान ललीता कुमारी के नाम से हुई है जो मोहनपुरी निवासी थी.
जीजा के साथ चल रहा था अफेयर
ललीता और उसके जीजा के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था. वह अपने जीजा के साथ शादी करने की जिद्द पर अड़ी थी और एक महीने से साथ रह रही थी. जीजा भी दोनों बहनों को एक साथ रखने को तैयार था, लेकिन ललीता के परिजन उसकी शादी कहीं और करवाना चाहते थे. जो उसे बिल्कुल भी मंजूर नहीं था, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि बहनोई जब बाहर जाने लगा तो उसने साली को उसके ननिहाल छोड़ दिया. जहां उसके नानी और मामा के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हो गया.
पहले से थी मर्डर की प्लानिंग
पुलिस ने बताया कि ललीता को मारने के लिए पहले से प्लानिंग कर रखी थी. नानी लड़की को लेकर मुरली चौक पहुंची तो उसके मामा-पिता और भाई पहले से मौजूद थे. इस दौरान पिता ने अपनी बेटी पर चाकू से वार किया. ललीता भागने लगी तो वहीं चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं पिता ने उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से बुरी तरह वार किया, जिससे यह रेप का मामला लगे. पुलिस को ऐसी कृष्णा नगर श्मशान के पास खेत में जख्मी हालात में युवती मिली. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है.