UP के इस अस्पताल में किन्नरों ने नंगा होकर मचाया तांडव! कपड़े उतारकर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को जमकर पीटा, Video Viral
उत्तर प्रदेश के जौनपुर के अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार रात जैसे ही 20-25 ट्रांसजेंडर लोगों का दल घुसा, वैसे ही वहां फैली अफरातफरी और हंगामा देख अस्पताल दहल उठा. डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मियों पर लाठियां बरसाईं गईं, और 45 मिनट तक बवाल चलता रहा.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार रात जैसे ही 20-25 ट्रांसजेंडर लोगों का दल घुसा, वैसे ही वहां फैली अफरातफरी और हंगामा देख अस्पताल दहल उठा. डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मियों पर लाठियां बरसाईं गईं, और 45 मिनट तक बवाल चलता रहा.
डॉक्टरों को पीटा, वार्ड में फंसे मरीजों में मची भगदड़!
8:45 बजे के करीब शुरू हुई इस हंगामे में मुख्य टारगेट रहे डॉक्टर पवन सिंह, जिन्हें ट्रांसजेंडर समूह ने घेरकर जमकर पीटा. नर्सों, फार्मासिस्टों और वार्ड अटेंडेंट्स ने जब बचाने की कोशिश की, तो उनपर भी हमला हो गया. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे पूरे अस्पताल में डर और दहशत फैल गई.
अस्पताल में नंगा नाच और Surgical Table पर तांडव!
गवाहों के मुताबिक ट्रांसजेंडर लोगों ने वार्ड के अंदर कपड़े उतारकर अश्लील हरकतें कीं, सर्जिकल टेबल पर चढ़कर हंगामा किया. अस्पताल की सुरक्षा और प्रशासन पूरी घटना के दौरान मौन बने रहे, जबकि मरीज और उनके परिजन डर के मारे घबरा गए. वायरल हुए वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.
बवाल की जड़: ट्रांसजेंडर महिला से इलाज में मारपीट और मना करने का आरोप
सब कुछ उस वक्त शुरू हुआ जब एक घायल ट्रांसजेंडर महिला को अस्पताल में इलाज से मना कर दिया गया. महिला ने बताया कि उसे पहले से मारा गया था, और जब वह अस्पताल आई तो डॉक्टरों ने इलाज से इनकार कर दिया. उसने अपनी समुदाय की नेता अक्षिता को बुलाया, जिसने बाकी ट्रांसजेंडर सदस्यों को अस्पताल पहुंचा दिया.
अक्षिता ने डॉक्टरों पर न केवल इलाज से इंकार करने, बल्कि अपशब्द कहने का भी आरोप लगाया. अस्पताल ने कहा कि पहले FIR दर्ज कराई जानी चाहिए थी, जिस वजह से विवाद भड़क गया और हिंसा फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग चुके थे. थाना प्रभारी मिथिलेश ने बताया कि अज्ञात ट्रांसजेंडर के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.