Begin typing your search...

नहीं रही जगद्गुरु की बड़ी बेटी वर्षा, सड़क हादसे ने ले ली जान, प्रेम मंदिर से है गहरा कनेक्शन

जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटी विशाखा त्रिपाठी का यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. बताया गया कि एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर के पलटने से ये हादसा हुआ. वहीं घायलों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गआ है.

नहीं रही जगद्गुरु की बड़ी बेटी वर्षा, सड़क हादसे ने ले ली जान, प्रेम मंदिर से है गहरा कनेक्शन
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 24 Nov 2024 3:05 PM IST

प्रतापगढ़ कुंडा के भक्ति धाम मनगढ़ के संस्थापक और मथुरा प्रेम मंदिर वाले जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटियों के साथ रविवार को बड़ा हादसा हुआ. बताया गया कि दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस वे से उनकी कार जा रही थी. इसी दौरान उनकी कार पर कैंटर ओवरटेक करते समय पलट गया. जानकारी के अनुसार इस हादसे में उनकी बड़ी बेटी विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार जिस समय ये हादसा हुआ उस समय उनकी तीनों बेटियां कार में सवार थी. अन्य दो बेटियां कृष्णा और श्याम के साथ कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

अस्पताल में कराया गया भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घायलों को जल्द से जल्द दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है. वहीं इस घटना की जानकारी सामने आते ही मनगढ़ में तीन दिन का शोक घोषित कर दिया गया है. बता दें कि हादसे में कार सवार में छह महिला और अन्य आछ लोग भी घायल हुए हैं. सभी यात्री वृंदावंद में गए थे. मंदिर दर्शन करके वापस दिल्ली की ओर लौटते समय यह हादसा हुआ.

प्रेम मंदिर से है गहरा कनेक्शन

प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज को तीनों ही बेटियोंसे बहुत लगाव था. वहीं उनके निधन के बाद UP से लेकर अमेरिका तक के मंदिर ट्रस्ट का कार्यभार तीनों बेटियां संभालती हैं. इसमें प्रेम मंदिर भी शामिल हैं. तीनों बेटियों में सबसे बड़ी बेटी विशाखा त्रिपाठी हैं. उससे छोटी बेटी श्यामा त्रिपाठी और उनकी सबसे छोटी बेटी का नाम कृष्णा त्रिपाठी है. बता दें कि कृपालु महाराज का एक बेटा भी है. जो इस समय रियल एस्टेट के कारोबार संभालने के साथ कथावाचक भी हैं.

अनियंत्रित हुआ ट्रक हुआ हादसा

दरअसल आगरा से युमना एक्सप्रेसवे पर ये हादसा कार जिस समय नोएडा के दनकोर थाना क्षेत्र में रात क 3 बजे जब पहुंची उस दौरान कैंटर ने कार को ओवरटेक किया. ठीक उसी दौरान कैंटर के पलटने से ये हादसा हुआ. वहीं पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके से सभी कारों को बाहर निकालकर दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए रवाना किया गया. इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि तेज स्पीड के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और कैंटर कार पर जा पलटा. इस एक्सीडेंट के पीछे लापरवाही बड़ा कारण बताया जा रहा है.

बड़ी बेटी की हुई मौत

इस हादसे की चपेट में जगद्गुरु कृपालु महाराज बड़ी बेटी विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई. वहीं इस हादसे के बाद प्रतापगढ़ कुंडा के भक्ति धाम मनगढ़ में तीन दिन का शोक घोषित किया गया है. बताया गया कि उनकी बड़ी बेटी का अंतिम संस्कार वृंदावन में ही किया जाने वाला है.

UP NEWSIndia News
अगला लेख