Begin typing your search...

जे रवीन्दर गौड़ ने संभाला गाजियाबाद पुलिस आयुक्त का काम, इस वजह से खुश हुआ लोनी विधायक गुर्जर का खेमा

उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन इन दोनों ही तबादलों को रुटीन की कार्यवाही बता रहा है. जबकि दूसरी ओर लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर और उनका समर्थक खेमा इसे अपनी ‘निजी-जीत’ बता रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर और लोनी पुलिस के बीच ही झड़प में, गुर्जर का कुर्ता तक फट गया था.

जे रवीन्दर गौड़ ने संभाला गाजियाबाद पुलिस आयुक्त का काम, इस वजह से खुश हुआ लोनी विधायक गुर्जर का खेमा
X
संजीव चौहान
By: संजीव चौहान

Published on: 17 April 2025 5:38 PM

यूपी कैडर 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी जे रविन्दर गौड़ ने गुरुवार को गाजियाबाद पुलिस आयुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया. कार्यभार ग्रहण करने से पहले नव-नियुक्त पुलिस कमिश्नर गौड़ को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. इसके तुरंत बाद ही गौड़ ने अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक की.

गौड़ अभी तक आगरा के पुलिस आयुक्त थे. गाजियाबाद के तत्कालीन पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा का तबादला मंगलवार रात प्रयागराज कर दिए जाने के बाद खाली पद पर आकर गौड़ ने कार्यभार ग्रहण किया है.

इन तमाम तथ्यों की पुष्टि गुरुवार को ‘स्टेट मिरर हिंदी’ से बातचीत में गाजियाबाद जिला पुलिस आयुक्त कार्यालय ने की. जिक्र करना जरूरी है कि 26 नवंबर साल 2022 को गाजियाबाद के पहले पुलिस आयुक्त बनने वाले अजय मिश्र, गाजियाबाद के कार्यकाल में अपने तमाम सकारात्मक-नकारात्मक फैसलों के लिए हमेशा खबरों की सुर्खी बने रहे थे. सबसे ज्यादा नकारात्मकता खबर अजय मिश्र को लेकर हाल ही में गाजियाबाद से लेकर लखनऊ तक छाई रही. जिसमें लोनी से भारतीय जनता पार्टी के चर्चित विधायक नंद किशोर गुर्जर, और आईपीएस अजय मिश्र के बीच जबरदस्त तनातनी मची रही.

कुछ दिन पहले ही लोनी पुलिस और विधायक नंद किशोर गुर्जर के बीच कलश-यात्रा के दौरान हुई आमने-सामने की भिड़ंत, इस लड़ाई के ताबूत में आखिरी कील साबित हुई. जिसके बाद ही अजय मिश्रा को गाजियाबाद से हटाकर प्रयागराज भेज दिया गया. जबकि आगरा के पुलिस कमिश्नर रहे आईपीएस अधिकारी जे रविन्दर गौड़ को गाजियाबाद का पुलिस कमिश्नर बनाकर ले आया गया.

हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन इन दोनों ही तबादलों को रुटीन की कार्यवाही बता रहा है. जबकि दूसरी ओर लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर और उनका समर्थक खेमा इसे अपनी ‘निजी-जीत’ बता रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर और लोनी पुलिस के बीच ही झड़प में, गुर्जर का कुर्ता तक फट गया था. उनका कहना था कि स्थानीय पुलिस कलश-यात्रा न निकालने देने पर अड़ी हुई थी. और लोनी पुलिस का साथ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से तत्कालीन गाजियाबाद पुलिस आयुक्त अजय मिश्र भी दे रहे थे. विधायक नंद किशोर गुर्जर ने जब यह मसला ‘लखनऊ’ पहुंचाया, तो उसके बाद ही रातों-रात गाजियाबाद पुलिस आयुक्त पद से हटाकर, प्रयागराज भेज दिए गए.

ऐसा नहीं है कि लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर और पूर्व पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र के बीच, सिर्फ कलश यात्रा को लेकर ही झंझट हुई थी. उससे पहले भी इन दोनों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद जग-जाहिर होते रहे थे. अब जब अजय मिश्र गाजियाबाद पुलिस आयुक्त के पद से हटाकर प्रयागराज भेजे जा चुके हैं तो, इसे लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर और उनके समर्थक इसे अपनी निजी-जीत बताकर ‘कैश’ कर रहे हैं.

वे कह रहे हैं कि लोनी में कलश यात्रा के दौरान स्थानीय पुलिस (लोनी पुलिस) द्वारा की गई बदसलूकी में, विधायक नंद किशोर गुर्जर का जो कुर्ता फट गया था, उन्होंने तभी कसम खा ली थी कि, जब तक वे गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय मिश्र का ट्रांसफर नहीं करा लेंगे, तब तक फटा हुआ कुर्ता ही पहन घूमेंगे. जैसे ही अजय मिश्र का तबादला गाजियाबाद से प्रयागराज होने का आदेश, नाराज विधायक को मिला, उन्होंने कई दिन से फटा हुआ जो कुर्ता पहन रहे थे, उसे बदन से उतारकर नया कुर्ता पहन लिया.

India News
अगला लेख