Begin typing your search...

क्या साईं बाबा की पूजा करना गलत? देश में शुरू हुआ नया विवाद, मंदिरों से हटाई जाएगी मूर्तियां

Sai Baba Murti Controversy: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में साईं बाबा की प्रतिमा को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है. अब तक 14 मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाएं हटा दी गई हैं, जिनमें प्रसिद्ध बड़ा गणेश मंदिर भी शामिल है. उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय शर्मा ने इस पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, 'गणेश मंदिर में साईं बाबा का क्या काम?

क्या साईं बाबा की पूजा करना गलत? देश में शुरू हुआ नया विवाद, मंदिरों से हटाई जाएगी मूर्तियां
X
( Image Source:  X/SagarDw68821288 )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 Nov 2025 2:29 PM IST

Sai Baba Murti Controversy: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में साईं बाबा की प्रतिमा को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है. अब तक 14 मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाएं हटा दी गई हैं, जिनमें प्रसिद्ध बड़ा गणेश मंदिर भी शामिल है.देश में इन दिनों राजनीतिक विवादों के साथ-साथ मंदिरों के विवाद भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में तिरुपति मंदिर का मामला चर्चा का विषय बना रहा, वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी में साईं बाबा की प्रतिमा को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है. अब तक 14 मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाएं हटा दी गई हैं, जिनमें प्रसिद्ध बड़ा गणेश मंदिर भी शामिल है.

इस घटना ने शहर में खलबली मचा दी है. राज्य के अध्यक्ष अजय शर्मा ने इस पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, 'गणेश मंदिर में साईं बाबा का क्या काम?' उन्होंने मंदिर के पुजारी को फटकार लगाई और मंदिर प्रशासन से साईं बाबा की मूर्ति को तुरंत हटाने का निर्देश दिया. इस प्रकार के विवाद धार्मिक भावनाओं को प्रभावित करने के साथ-साथ सामाजिक स्थिरता को भी चुनौती दे रहे हैं.



साईं बाबा को कुछ लोग प्रेत का देते हैं दर्जा

दरअसल, साईं बाबा की पूजा को कुछ लोग प्रेत की पूजा के बराबर मानते हैं, जिसके चलते इसे सनातन विरोधी कहा जा रहा है. इसी कारण वाराणसी में ब्राह्मण सभा के लोग साईं बाबा की मूर्तियां हटाने और उनकी पूजा पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि साईं बाबा के अनुयायियों की देशभर में बड़ी संख्या है, और उनके भक्तों ने इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई है. विवाद ने धार्मिक भावनाओं को भड़का दिया है और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस को जन्म दिया है.

दीपक ने कहा कि जब प्रतिमा स्थापित हो रही थी तभी इसका विरोध होना चाहिए था. आज मुर्ति को हटाया गया. इससे पहले श्रावण मास के दौरान कथा करने आए एक पंडित जी ने कहा था कि यह प्रतिमा नहीं होनी चाहिए. मैं ब्राह्मण समाज को कहता हूं कि इन कामों में लिप्त न रहें. जिनको भी साईं बाबा को पूजना है, वह मंदिर बनाकर स्थापित करें, पूजा करें , इसका कोई विरोध नहीं है.

अगला लेख