Begin typing your search...

पहले जीजा से प्यार, फिर घर से फरार, भाई के ढूंढने पर कहा- अब यह दीदी का नहीं मेरा पति है

उत्तर प्रदेश के मथुरा से आया यह मामला सबको हैरान कर रहा है जहां एक छोटी बहन को अपने जीजा से प्यार हो गया और यह जोड़ा मर्यादाओं की सभी सीमा को लांघते हुए एक साथ रहने लगा. प्यार में अंधे हो चुके इस जोड़े ने चार महीने पहले एक साथ भागने का प्लान बनाया. फिर दोनों ने अपने इस फैसले को अंजाम दिया

पहले जीजा से प्यार, फिर घर से फरार, भाई के ढूंढने पर कहा- अब यह दीदी का नहीं मेरा पति है
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 March 2025 1:03 PM IST

प्यार को सही मायनों में समझा जाए तो इसका सही मतलब है एक दूसरे का ख्याल रखना, आदर एक दूसरे के विचारों, भावनाओं और समस्याओं को समझना और उनका समाधान निकालने के लिए साथ काम करना. लेकिन आज के दौर का अधिकांश प्यार लोगों की सोचने समझने की क्षमता को खत्म कर रहा है. ठीक बिल्कुल ऐसे जैसे एक बहन अपनी बहन का पति छीनने और उसकी खुशियां उजाड़ने का कारण बन बैठी है.

उत्तर प्रदेश के मथुरा से आया यह मामला सबको हैरान कर रहा है जहां एक छोटी बहन को अपने जीजा से प्यार हो गया और यह जोड़ा मर्यादाओं की सभी सीमा को लांघते हुए एक साथ रहने लगा. हालांकि जब उसे समझाने की कोशिश की गई कि वह जिसके साथ रह रही है वह उसकी बड़ी बहन का पति है तो महिला विरोध पर आ गई और जीजा को अपना पति मानते हुए उसके साथ रहने की जिद पर अड़ी रही.

पहले से शादीशुदा है जोड़ा

मथुरा से यह अनोखी प्रेम कहानी तब शुरू जब करनाल में रहने वाली एक महिला ने बारह साल पहले नौझील में रहने वाले एक व्यक्ति से शादी की थी जिससे उसके दो बच्चे हैं. पांच साल बाद महिला की छोटी बहन की भी शादी हो गई और उसके भी दो बच्चे है. लेकिन किस बीच छोटी बहन और जीजा का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया इसके बाद दोनों के बीच अवैध सम्बन्ध बन गए. जिसकी खबर परिवार में किसी को कानो कान नहीं नहीं थी.

घर से भागे जीजा साली

प्यार में अंधे हो चुके इस जोड़े ने चार महीने पहले एक साथ भागने का प्लान बनाया. फिर दोनों ने अपने इस फैसले को अंजाम दिया और परिवार की नजर से बचाकर एक साथ रहने लगे. लेकिन दोनों गायब होने तलाश में परिवार जुट गया. आखिरकार महिला की भाई ने दोनों को ढूंढ निकाला जब जब भागा हुआ जोड़ा रायपुर रोड की एक ईंट भट्टी में मजदूरी कर रहा था.

अब वो मेरा पति है

हालांकि जब भाई ने छोटी बहन को वापस लाने की कोशिश की तो जीजा ने बीचबचाव किया. वहीं छोटी बहन ने एक बार भी बड़ी बहन का सोचे बिना जीजा के साथ रहने का फैसला किया और अपनी जिद पर अड़ी रही. बहन के इस फैसले से भाई हैरान रहा उसने बड़ी बहन के पति को जमकर खरी खोटी सुनाई. भाई ने कहा, 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए तुम मेरी बड़ी बहन के पति हो और अब मेरी छोटी बहन के साथ रहना चाहते हो तुम्हारे दो बच्चे है.' वहीं बहन अपने भाई से लड़ पड़ी उसने कहा, 'वह अब मेरी बहन का पति नहीं है बल्कि मेरा पति है.' इसके बाद जीजा साले में तिकी नोकझोंक शुरू हो गई.

थाने पहुंचा परिवार

मामले की शिकयत निजी थाने में की गई. जहां पूरा परिवार मौजूद रहा वहीं जीजा साली एक दूसरे के साथ रहने और शादी का फैसला कर चुके थे. दोनों को लाख समझाने की कोशिश की जब थाने में बड़ी बहन आई तो छोटी बहन ने कहा कि अगर हमें किसी ने अलग किया तो वह जहर खा लेगी.

UP NEWS
अगला लेख