हाथरस में 7 साल की बच्ची से रेप, हंगामे के बाद गुस्साई भीड़ ने धार्मिक स्थल पर चलाए पत्थर; पुलिस तैनात
हाथरस के एक गांव में 7 साल की बच्ची के अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया. खोजबीन के बाद बच्ची जंगल में नाजुक हालत में मिली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, भीड़ ने पथराव किया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया. प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है.

हाथरस के एक गांव की गलियों में खेलती 7 साल की मासूम बच्ची के परिवार को क्या पता था कि एक डरावनी रात उनकी दुनिया हिला कर रख देगी. सादाबाद थाना क्षेत्र के बिसावर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले इस छोटे से गांव में वह रोज की तरह मोहल्ले की दुकान तक गई थी. लेकिन इस बार, वह घर नहीं लौटी.
जब बच्ची देर तक वापस नहीं आई, तो माता-पिता का दिल घबराने लगा. पूरे मोहल्ले में उसे खोजा गया, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. तभी एक पड़ोसी ने बताया कि उसने एक अजनबी को बच्ची को गोदी में उठाकर ले जाते देखा था. यह सुनते ही परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, और अपहरण का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की गई.
जंगल में नाजुक हालत में मिली बच्ची
घंटों की तलाश के बाद पुलिस को बच्ची पास के जंगल में मिली. उसकी हालत नाजुक थी, कपड़े अस्त-व्यस्त थे, और पास में कुछ और कपड़े भी पड़े थे. यह साफ था कि उसके साथ कुछ भयानक हुआ था. बच्ची को तुरंत इलाज और मेडिकल जांच के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जांच में एक नाम सामने आया चांद खां के बेटे अमन का, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
भीड़ के हंगामे के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा
एक धर्मस्थल की ओर गुस्साई भीड़ के पथराव करने से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह स्थिति को काबू में किया. हंगामे और बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन माहौल को शांत बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. अधिकारी पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रहे हैं. प्रशासन की अपील है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मासूम के साथ हुई इस दर्दनाक घटना पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.