Begin typing your search...

अनोखी प्रेम कहानी! अलीगढ़ में 15 साल के नाबालिग के प्रेम में 22 साल की युवती, दोनों फरार

Aligarh Viral Love Story: सास और दामाद के बाद अलीगढ़ से 22 साल की युवती और 15 साल के नाबालिग की लव स्टोरी की चर्चा हो रही है. दोनों रविवार को फरार हो गए. अब परिजन एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. प्रेमी जोड़े काफी देर-देर तक हंसी-मजाक करते, जो स्थानीय लोगों को अजीब लगता था. दोनों पक्ष एक-दूसरे को धमकी दे रहे हैं. पूरा मोहल्ला दोनों की तलाश कर रहा है.

अनोखी प्रेम कहानी! अलीगढ़ में 15 साल के नाबालिग के प्रेम में 22 साल की युवती, दोनों फरार
X
( Image Source:  META AI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 27 Nov 2025 5:38 PM IST

Aligarh Viral Love Story: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों ने प्रेम की हर रोज एक नई कहानी लिखी जा रही है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में शादीशुदा लोग किसी और के पति-पत्नी के साथ इश्क लड़ाते और फरार हो रहे हैं. अलीगढ़ की सास-दामाद की लव स्टोरी की हैप्पी एंडिग अभी हुई ही थी कि अब नया मामला सामने आया है. 22 साल की युवती 15 साल के नाबालिग के साथ फरार हो गई. इस खबर के सामने आने से जिले में बवाल मच गया है.

रोरावर क्षेत्र में युवती और नाबालिग लड़के की खबर सुनकर सभी हैरान ही. दोनों के परिवार वाले एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. आसिफ बाग की रहने वाली युवकी की शादी पिछले साल हुई थी. अभी वह मायके रहने आई थी और तभी मोहल्ले के किशोर के साथ भाग गई.

युवती का किशोर से साथ संबंध

प्रेमी जोड़े 22 साल की महिला और 15 साल का किशोर काफी देर-देर तक हंसी-मजाक करते, जो स्थानीय लोगों को अजीब लगता था. रविवार 20 अप्रैल से ही दोनों गायब हैं. लड़की के घरवाले किशोर के घर पहुंचे और बेटी को भगाने का आरोप लगाया. सोमवार को वह पुलिस स्टेशन के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

लड़के की मां ने कहा, मेरा बेटा बहुत छोटा है, उसे बहला-फुसला कर इनकी लड़की अपने साथ ले गई. दोनों पक्ष एक-दूसरे को धमकी दे रहे हैं. पूरा मोहल्ला दोनों की तलाश कर रहा है. पुलिस भी युवती और किशोर की तलाश कर रही है. उनके दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही हैं.

पुलिस का बयान

इस मामले पर पुलिस ऑफिसर शिवशंकर गुप्ता ने कहा कि महिला पर एक किशोर को ले जाने का आरोप है. अभी इस मामले की जांच की जा रही है. उनके मिलने के बाद पूरा सच पता चल पाएगा. फिलहाल को यही रहा जा रहा है कि दोनों प्यार में थे.

पहले भागे थे सास और दामाद

इससे पहले अलीगढ़ से सास और दामाद के एक साथ भागने का मामला सामने आया है. अनीता नाम की महिला अपनी ही बेटी के होने वाले पति राहुल के साथ फरार हो गई थी. पुलिस की छानबीन में दोनों पकड़े गए और अब साथ रहने का फैसला कर लिया है. हालांकि महिला के पति ने उसे मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. उसके बच्चे भी फूट-फूटकर होते रहे प्रेम में पड़ी अनीता को कोई फर्क नहीं पड़ा. वहीं राहुल के घरवालो ने भी दोनों को अपनाने के इनकार कर दिया. इसके बाद गांव से भगा दिया.

crime
अगला लेख