Begin typing your search...

दो सहेलियों के चक्कर में शख्स बना फर्जी IPS ऑफिसर, टोपी ने खोल दी पोल

पुलिस की वर्दी पर संदेह होने के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि ललितपुर जिले का रहने वाला हेमंत बुंदेला अपनी पत्नी की सहेली और उसके पति के बीच विवाद सुलझाने के लिए एटा के झेलसर आया था. पुलिस ने कहा, 'जब दोनों अधिकारियों ने बुंदेला से पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.

दो सहेलियों के चक्कर में शख्स बना फर्जी IPS ऑफिसर, टोपी ने खोल दी पोल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 Feb 2025 3:55 PM IST

'अगर एक झूठ से किसी का घर बसे तो वो झूठ झूठ नहीं होता' यह कथन एक व्यक्ति पर उस वक्त उल्टा साबित हो गए जब वह अपनी पत्नी की सहेली और उसके पति के बीच सुलह कराने पहुंचा था. मामला का आगरा के एटा जिले का है जहां एक 50 वर्षीय व्यक्ति पत्नी की सहेली और उसके पति के बीच विवाद सुलझाने के लिए एटा के झेलसर आया था.

एसएचओ झेलसर सुधीर कुमार ने नियमित गश्त के दौरान देखा कि कार में बैठे बुंदेला ने एसपी रैंक वाली पुलिस वर्दी पहन रखी थी. करीब से जांच करने पर कुमार ने पाया कि बुंदेला की टोपी उसके रैंक के अनुरूप नहीं थी. उन्होंने तुरंत जलेसर के सर्किल ऑफिसर नीतीश गर्ग को इन्फॉर्म किया.

पत्नी की सहेली का सुलझाना था विवाद

पुलिस की वर्दी पर संदेह होने के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि ललितपुर जिले का रहने वाला हेमंत बुंदेला अपनी पत्नी की सहेली और उसके पति के बीच विवाद सुलझाने के लिए एटा के झेलसर आया था. पुलिस ने कहा, 'जब दोनों अधिकारियों ने बुंदेला से पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और खुलासा किया कि उसने अपनी पत्नी की सहेली के ससुराल वालों पर दबाव डालने के लिए खुद को आईपीएस अधिकारी बताया था.

क्या था पूरा मामला

बता दें कि इस मामले में दो सहेलियों का हाथ है जिसमें से एक अना अनसारी कि शादी फिरोजाबाद में हुई थी. वहीं दुसरी सहेली जेबा कि शादी एटा जिले के जलेसर में रहने वाले सलमान से हुई थी, लेकिन अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था जेबा रोज-रोज के झगड़े से तंग आ गई थी ऐसे में दोनों सहेली ने एक तरकीब निकाली और सलमान को सबक सिखाने के लिए अना ने अपने पति हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला को आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहनकर जेबा के घर भेज दिया.

जब्त की मैडल रिबन और वर्दी

बुंदेला के खिलाफ बीएनएस धारा 204 (एक सरकारी कर्मचारी के तौर पर फर्जीवाड़ा करने से जुड़ा) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सीओ गर्ग ने कहा, 'हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वर्दी और वर्दी पर लगे मैडल रिबन जब्त कर लिए हैं और हम जांच कर रहे हैं कि उसने इन्हें कैसे हासिल किया. बुंदेला के खिलाफ बीएनएस धारा 204 (एक सरकारी कर्मचारी के तौर पर फर्जीवाड़ा करने से जुड़ा) के तहत मामला दर्ज किया गया.

UP NEWS
अगला लेख