Begin typing your search...

मैं बीवी का असिस्टेंट हूं.... नोएडा के प्रोफेशनल का लिंक्डइन प्रोफ़ाइल वायरल, यूजर्स बोले- ग्रीन फ्लैग

कई यूज़र्स को लगा कि अनिल का यह टाइटल केवल मजाक नहीं है, बल्कि इसमें उनकी विनम्रता और प्यार झलकता है. उन्होंने खुद को पत्नी का असिस्टेंट बताकर न केवल ह्यूमर दिखाया, बल्कि यह भी साबित किया कि हर काम की अपनी अहमियत होती है.

मैं बीवी का असिस्टेंट हूं.... नोएडा के प्रोफेशनल का लिंक्डइन प्रोफ़ाइल वायरल, यूजर्स बोले- ग्रीन फ्लैग
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 15 Sept 2025 8:06 AM IST

सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर कोई न कोई पोस्ट वायरल हो जाती है, लेकिन इस बार एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. यह प्रोफ़ाइल नोएडा के प्रोफेशनल अनिल बावेजा की है, जिन्होंने अपनी मौजूदा नौकरी का डिटेल कुछ इस तरह लिखा कि हर कोई पढ़कर मुस्कुरा उठा. अनिल बावेजा पहले एक बड़ी कंपनी में मार्केटिंग और स्ट्रैटेजी ऑपरेटिव हेड की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे. अगस्त 2024 तक वह इस पद पर काम कर रहे थे. लेकिन उसके बाद जब उन्होंने लिंक्डइन प्रोफ़ाइल अपडेट की, तो उसमें अपनी नई भूमिका का नाम बेहद अनोखे अंदाज़ में लिखा- मैं अपनी पत्नी का असिस्टेंट हूं.'

अनिल की यह अपडेटेड प्रोफ़ाइल किसी ने सबसे पहले रेडिट पर शेयर कर दी. वहां से यह स्क्रीनशॉट धीरे-धीरे हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. रेडिट यूज़र्स ने इस प्रोफ़ाइल को देखते ही प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। किसी ने इसे उनकी ईमानदारी बताया, तो किसी ने इसे बेहद मज़ाकिया और प्यारा अंदाज़ कहा. एक यूज़र ने लिखा, 'हमें ईमानदार आदमी पसंद है.' दूसरे ने मज़ाकिया लहजे में कहा, 'लिंक्डइन पर सबसे समझदार इंसान.' किसी ने इसे 'ग्रीन फ्लैग' बताया यानी पॉजिटिविटी और अच्छी सोच की निशानी.

Screenshot From LinkedIn : Rooprai

ये भी पढ़ें :रिलेशनशिप में मर्जी से सेक्स करना रेप नहीं, इलाहाबाद HC के इस फैसले से क्या बोले यूजर्स?

लोगों को क्यों लगी खास यह प्रोफ़ाइल?

कई यूज़र्स को लगा कि अनिल का यह टाइटल केवल मजाक नहीं है, बल्कि इसमें उनकी विनम्रता और प्यार झलकता है. उन्होंने खुद को पत्नी का असिस्टेंट बताकर न केवल ह्यूमर दिखाया, बल्कि यह भी साबित किया कि हर काम की अपनी अहमियत होती है. एक लंबी टिप्पणी में तो एक शख्स ने लिखा, 'यह आदमी मेरे सपनों की नौकरी कर रहा है. अगर यह नौकरी की तलाश में है, तो कोई भी इसका सीवी देखकर हंस पड़ेगा, बजाय इसके कि उसमें कोई कमी ढूंढे. मैं अक्सर अपनी पत्नी से मजाक करता हूं कि एक दिन नौकरी छोड़ दूंगा और घर पर रहने वाला पति बन जाऊंगा. सच कहूं तो, इसी वजह से मैं बचत करता हूं, ताकि जल्दी रिटायर होकर पूरे समय घर पर रह सकूं.'

पति-पत्नी की साझेदारी

कई लोगों ने यह भी कहा कि उन्हें भी अपनी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल में 'पत्नी का असिस्टेंट' जोड़ लेना चाहिए. एक यूज़र ने मजाक करते हुए लिखा, 'एक पति के तौर पर, मुझे लगता है कि अब मुझे भी यह अपनी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल में लिखना चाहिए.' अनिल बावेजा के लिए यह शायद सिर्फ एक मज़ाकिया अपडेट रहा हो, लेकिन इंटरनेट यूज़र्स ने इसे बड़े दिलचस्प तरीके से लिया. उनकी यह ईमानदार और चुटीली प्रोफ़ाइल न केवल वायरल हुई, बल्कि लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी ले आई.

अगला लेख