Begin typing your search...

'जिंदगी जिए और मर गए', पत्नी का गला रेत कर तीन दिन...; अब मृतक महिला की Reels Viral

आगरा के सुंदरपाड़ा इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर तीन दिन तक शव को घर में ही रखा. आरोपी पति की पहचान शक्ति के रूप में हुई है. उसने अपनी पत्नी पार्वती की कलाई की नसें काटने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी.

जिंदगी जिए और मर गए, पत्नी का गला रेत कर तीन दिन...; अब मृतक महिला की Reels Viral
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 1 April 2025 7:50 PM IST

आगरा के सुंदरपाड़ा इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर तीन दिन तक शव को घर में ही रखा. आरोपी पति की पहचान शक्ति के रूप में हुई है. उसने अपनी पत्नी पार्वती की कलाई की नसें काटने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शक्ति ने पार्वती के शव को तीन दिनों तक घर में ही रखा और ठिकाने लगाने की कोशिश करता रहा. सोमवार को जब पार्वती की बड़ी बहन गीता को उससे संपर्क नहीं हो पाया, तो उसने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस जब मौके पर पहुंची और दरवाजे की घंटी बजाई तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पार्वती का शव बरामद किया. आरोपी पति शक्ति मौके से फरार हो चुका था. इस बीच, मृतका पार्वती का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक फिल्मी डायलॉग बोलते हुए नजर आ रही है 'जनम लिया, ज़िंदगी जिए और मर गए. क्या बचा, सब रख ही तो है और इस सफर के बीच एक इश्क़ नाम की बीमारी आती है, क्या है इश्क़? मज़ाक ही तो है.'

पार्वती मूल रूप से भोपाल की रहने वाली थी. माता-पिता की मृत्यु के बाद वह अपनी बड़ी बहन गीता के साथ लोहमंडी राजनगर में रहने लगी थी. 2023 में उसकी मुलाकात सुंदरपाड़ा निवासी शक्ति से हुई और दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली और पार्वती अपने पति के साथ रहने लगी. हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति शक्ति फिलहाल फरार है और उसे पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

crime
अगला लेख