Begin typing your search...

दहशत में यूपी की बेटियां: हरदोई में मनचलों ने स्कूल जा रही छात्रा का खींचा दुपट्टा, CCTV में कैद हुई वारदात

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छात्राएं स्कूल से आ रही थी और एक बाइक वाला सामने से आया जिसने छात्रा के गले से उसका दुपट्टा खीच लिया. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और नाराजी जता रहे हैं. वीडियो की जानकारी मिलने पर एसपी ने जांच शुरु की और बाइक सवार की खोज कर रहे हैं.

दहशत में यूपी की बेटियां: हरदोई में मनचलों ने स्कूल जा रही छात्रा का खींचा दुपट्टा, CCTV में कैद हुई वारदात
X
( Image Source:  Photo Credit- Social Media )

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां पर एक मनचले ने स्कूल की बच्ची का दुपट्टा खींच लिया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छात्राएं स्कूल से आ रही थी और एक बाइक वाला सामने से आया जिसने छात्रा के गले से उसका दुपट्टा खीच लिया. गनीमत यह थी की छात्रा के गले में वह दुपट्टा फसा नहीं, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जैसी ही बाइक सवार ने दुपट्टा खीचां तो लड़की लड़खड़ा गई, जिसकी वजह से उसके दुपट्टा गले में नहीं फसा.

बताया जा रहा है कि यह घटना 12 सितंबर की है और यह वहां पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर आया. लोग इस वीडियो पर नाराजगी जता रहे हैं - कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि लड़कियां ना तो स्कूल में सेफ हैं और ना ही दफ्तर में. वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर एसपी ने जांच शुरु की और बाइक सवार की खोज कर रहे हैं.

लोगों ने करी निंदा

एसपी ने पीड़िता के घर पहुंचकर बातचीत करी और कार्यवाही करने का भरोसा किया. मनचलों के इस व्यवहार की वजह से सभी छात्राएं डर गईं है. बाइक सवार के दुपट्टा खींचने के वक्त लड़की सड़क पर गिरते हुए बची और तेजी से भागने लगी. उतने में बाइक सवार भी बाइक की स्पीड तेज कर फरार हो गए. वायरल वीडियो पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया कर रहे हैं.

एसपी ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

हरदोई के एसपी नीरज जादौन ने मामले को देखने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा है और बाइक सवार शोहदे की तलाश तेज कर दी गई है. पीड़िता के परिवार वालों की शिकायत के बाद से पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और आरोपी को जल्द से जल्द सजा देने की विश्वास दिलाया है.

एसपी ने कहा हम सरकार और प्रशासन की मंशा के अनुसार आरोपियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई का भरोसा जनता को देते हैं. इस घटना के आरोपी सख्त सजा दी जाएगी,ताकि आगे से कोई बी ऐसी घटना ना हो.

अगला लेख