UP: इंतजार करता रहा दूल्हा, बाथरूम के बहाने ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हुई दुल्हन
सीतापुर के गोविंदपुर गांव के किसान कमलेश ने मीडिया से संपर्क किया. पुलिस ने कहा कि मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

गोरखपुर के खजनी से एक मामला सामने आया है जहां दुल्हन अपने 40 वर्षीय दूल्हे को छोड़कर शादी के बीच में ही लाखों की जवैलरी और नकदी लेकर फरार हो गई. यह मामला भरोहिया के शिव मंदिर में सामने आया, जहां पहली पत्नी को खोने के बाद, कमलेश कुमार अपनी दूसरी शादी की रस्में निभा रहे थे. पीड़ित दूल्हे ने बिचौलिए को (शादी का रिश्ता कराने वाला) 30,000 रुपये कमीशन देकर रिश्ता पक्का करवाया था.
घटना के बाद सीतापुर के गोविंदपुर गांव के किसान कमलेश ने मीडिया से संपर्क किया. पुलिस ने कहा कि मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. आरोपों के मुताबिक, शुक्रवार को दुल्हन अपनी मां के साथ मंदिर में आई और कमलेश भी अपने परिवार के साथ मंदिर आया. कमलेश ने आरोप लगाया कि उसने महिला को साड़ियां, कॉस्मेटिक और जवैलरी दिए, और पहले से ही शादी का खर्च उठा रहा था.
दोबारा घर बसाना चाहता था पीड़ित
हालांकि, जैसे ही रस्में शुरू हुईं, दुल्हन बाथरूम में चली गई और फिर कभी वापस नहीं लौटी, उन्होंने मीडिया इंटरेक्शन से कहा कि सिर्फ दुल्हन ही नहीं उसकी मां भी गायब हो गई. पीड़ित व्यक्ति ने कहा, 'मैं बस फिर से अपना घर बसाना चाहता था लेकिन सब खो दिया. पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी, जितेंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय पुलिस स्टेशन में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन अगर किसी ने शिकायत की है तो मामले की जांच की जाएगी.
ऐसा रहा अन्य मामला
यूपी के म्योरपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में दुल्हन ने फेरे लिए, योजना का लाभ उठाया. फिर वह दूल्हे को छोड़कर भाग गई. अब दूल्हा अपनी दुल्हन की तलाश कर रहा है. दुल्हन के घर फोन करने पर उन्हें धमकियां मिल रही हैं. २५ नवंबर को हुई इस शादी में लड़की पक्ष ने कहा कि वह बेटी की विदाई दो महिने बाद करेंगे. जिसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए. जब दो महीने बीते गए और लड़के पक्ष ने विदाई के लिए कहा तो लड़की के घरवालों से धमकी भरा फ़ोन आया कि लड़की कहीं और चली गई है और उसका इन्तजार मत करो.