Begin typing your search...

झोला छाप डॉक्टर बना हैवान! महिला से रेप की कोशिश फेल होने पर किया बुरा हाल

बिहार के पूर्णिया जिले में झोला छाप डॉक्टर एक महिला का बलात्कार करने की कोशिश कर रहा था. वह शख्स जब अपने नापाक इदारों में सफल नहीं हो पाया तो उसे महिला का पेट फाड़ दिया. इस हमले में महिला की आंत बाहर निकल आई. वारदात की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़िता को प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

झोला छाप डॉक्टर बना हैवान! महिला से रेप की कोशिश फेल होने पर किया बुरा हाल
X
( Image Source:  canva )

Bihar News: देश में महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप प्रताड़ित किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है. जहां भगवान का रूप कहे जाने वाला डॉक्टर हैवान बन गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के पूर्णिया जिले में झोला छाप डॉक्टर एक महिला का बलात्कार करने की कोशिश कर रहा था. वह शख्स जब अपने नापाक इदारों में सफल नहीं हो पाया तो उसे महिला का पेट फाड़ दिया.

चाकू से फाड़ा पेट

आरोपी डॉक्टर ने महिला का रेप नहीं कर पाया तो उसने चाकू से उसका पेट फाड़ दिया. इस हमले में महिला की आंत बाहर निकल आई. वारदात की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़िता को प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. यह मामला शुक्रवार को बताया जा रहा है. जब पुलिस वाले आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराने पहुंचे तब इसका खुलासा हुआ. महिला के पिता ने बताया कि आरोपी गांव में ही झोलाछाप डॉक्टर के रूप में काम करता था. बाजार में वह मेरी बेटी को मिला और बाइक पर लिफ्ट देने की बात की. फिर साथ लेकर चला गया और घर के बजाय दूसरे रास्ते पर जाने लगा.

खेत में जबरदस्ती महिला ले गया आरोपी

महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी मेरी बेटी को खेत ले गया और उसने रेप करने के इरादे से महिला को जमीन पर पटक दिया. महिला के विरोध किया और भागने की कोशिश की. फिर आरोपी ने चाकू निकाला और पेट पर वार कर दिया. उसने पीड़िता का गला काटने का भी प्रयास किया, लेकिन महिला ने वो वार अपने हाथों पर ले लिया. जिससे उसका हाथ घायल हो गया. शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हुए और आरोपी भाग निकला.

जानने वाला था आरोपी

इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. जांच में पता चला कि आरोपी का पीड़िता के घर पहले से आना-जाना था. यानी महिला के घर वाले उसे पहले से ही जानते थे. पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया और अब उसकी तलाश कर रही है. फिलहाल महिला का सर्जन अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर कोशिश में लगे हुए हैं कि उसे जल्द से जल्द ठीक कर सके.

अगला लेख