शादी का वादा कर किया सेक्स, कई लड़कियों से अफेयर, अब केस दर्ज; क्रिकेटर यश दयाल पर युवती के आरोपों का पूरा सिलसिला
आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. फरवरी 2025 में सगाई की बात के बाद अप्रैल में अन्य लड़कियां भी सामने आईं. युवती का दावा है कि यश ने होटल में आपत्तिजनक सामान मंगवाया. BNS धारा 69 के तहत केस दर्ज, गिरफ्तारी की तलवार लटकी.

गाजियाबाद पुलिस ने आईपीएल खिलाड़ी यश दयाल के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक और मानसिक शोषण करने के गंभीर आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है. इंदिरापुरम की रहने वाली महिला की शिकायत पर यह केस दर्ज हुआ है, जिसमें यश पर पांच साल तक संबंध में रहने और बाद में धोखा देने का आरोप है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि यश ने कई अन्य महिलाओं से भी संबंध बनाए.
21 जून को पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और 24 जून को मामले की जांच शुरू की गई. 27 जून को युवती ने पुलिस को विस्तृत बयान देकर कॉल रिकॉर्ड्स, चैट स्क्रीनशॉट्स, वीडियो कॉल्स जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री सौंपी. पुलिस ने यश को बयान दर्ज करने के लिए नोटिस भेजा, लेकिन वे पेश नहीं हुए.
प्रयागराज में हुई थी पहली मुलाकात
पीड़िता ने बताया कि नवंबर-दिसंबर 2020 में सोशल मीडिया पर उनकी यश से पहचान हुई थी. प्रयागराज में पहली मुलाकात के बाद दोनों में नज़दीकियां बढ़ीं और रिश्ता करीब पांच साल चला. इस दौरान वह यश के घर भी कई बार गईं और उनके परिवार के साथ भी समय बिताया. 2022 में गुजरात टाइटंस की जीत के समय भी वह उनके साथ स्टेडियम में मौजूद थीं. लेकिन बाद में यश के बर्ताव में बदलाव आने लगा.
फरवरी में सगाई की बात, अप्रैल में खुली पोल
पीड़िता ने बताया कि फरवरी 2025 में वह यश दयाल के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के एक खिलाड़ी की शादी में शामिल हुई थीं. इस दौरान दोनों के बीच सगाई को लेकर बातचीत भी हुई थी. लेकिन चार साल से ज्यादा चले इस रिश्ते के दौरान यश ने कई लड़कियों से संबंध बनाए और उसे धोखा देता रहा.
यश के कई लड़कियों से संबंध
पीड़िता के मुताबिक पिछले ढाई वर्षों में यश ने कई लड़कियों से संबंध बनाए और उसे लगातार अनदेखा करता रहा. मानसिक और भावनात्मक स्तर पर वह टूट चुकी थी और अंततः अपने न्याय की उम्मीद ईश्वर और कानून पर छोड़ दी. उन्होंने यह भी दावा किया कि यश का परिवार शुरू में शादी का आश्वासन देता रहा लेकिन बाद में मुकर गया.
अप्रैल में सामने आए और भी रिश्ते
अप्रैल 2025 में एक अन्य युवती ने पीड़िता से संपर्क कर यश के साथ अपने संबंधों के सबूत साझा किए. इसके बाद दो और लड़कियां सामने आईं जिन्होंने समान अनुभव साझा किए. पीड़िता ने आरोप लगाया कि यश दयाल ने उनके फोन से ऑनलाइन ऑर्डरिंग ऐप का इस्तेमाल कर जून में लखनऊ के एक होटल में आपत्तिजनक सामान मंगवाया था, जिससे उनके विश्वास को और ठेस पहुंची.
इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बनेंगे बड़ा आधार
पीड़िता ने पुलिस को जिन इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के तौर पर मोबाइल चैट, वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग्स और अन्य सामग्री दी है, वे इस केस में अहम भूमिका निभा सकते हैं. पुलिस इनकी फोरेंसिक जांच कराकर वैधता की पुष्टि करेगी. यह केस आईपीएल खिलाड़ी के भविष्य को प्रभावित कर सकता है और इसके आधार पर अगली कार्रवाई तय की जाएगी.
बीएनएस की धारा 69 में केस
यह मामला अब भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत दर्ज हुआ है. यह धारा शादी के झूठे वादे पर यौन संबंध बनाने को दंडनीय अपराध मानती है. अगर आरोप साबित होते हैं तो दोषी को 10 साल तक की कैद और जुर्माने की सजा हो सकती है. यह अपराध गैर-जमानती है और गिरफ्तारी भी संभव है.
संकट में यश का क्रिकेट करियर
यश दयाल ने आईपीएल 2025 में आरसीबी को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. रिंकू सिंह के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के खाने के बाद चर्चा में आए यश को भारत की टेस्ट और टी-20 टीम में भी शामिल किया गया था, लेकिन डेब्यू नहीं हो पाया. अब यह मामला उनके करियर पर भारी असर डाल सकता है और उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है.
अब क्या होगी कार्रवाई?
अब गाजियाबाद पुलिस पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने 164 के तहत बयान दर्ज करवाने जा रही है. इसके बाद मेडिकल जांच कराई जाएगी. न्यायिक प्रक्रिया के बाद ही गिरफ्तारी या अन्य कानूनी कार्रवाई होगी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस बेहद सतर्क तरीके से आगे बढ़ रही है और उच्च अधिकारियों की निगरानी में जांच जारी है.