Begin typing your search...

शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट, पिता हैं मुख्य चुनाव आयुक्त, जानें कौन हैं IAS Medha Roopam जो बनीं गौतमबुद्ध नगर की DM

Who Is IAS Medha Roopam: योगी सरकार ने डीएम मनीष कुमार वर्मा का ट्रांसफर कर दिया है. अब उनकी जगह मेधा रूपम को गौतम बुद्ध नगर का नया डीएम बनाया गया है. वह नोएडा में अधिकारी के तौर पर भी रह चुकी हैं. वह ग्रेटर नोएडा की अतिरिक्त सीईओ के पद पर भी रहीं.

शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट, पिता हैं मुख्य चुनाव आयुक्त, जानें कौन हैं IAS Medha Roopam जो बनीं गौतमबुद्ध नगर की DM
X
( Image Source:  Medha Roopam Instagram )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 29 July 2025 11:12 AM

Who Is IAS Medha Roopam: यूपी सरकार ने गौतम बुद्ध नगर की जिम्मेदारी मेधा रूपम को दी है. सरकार ने नोएडा के पुराने डीएम मनीष कुमार वर्मा के ट्रांसफर होने के बाद, यह फैसला लिया है. मेधा वर्तमान में कांसगंज में डीएम पद संभाल रही हैं. जल्द ही वह गौतम बुद्ध नगर अपनी ड्यूटी निभाने आ जाएंगी. उन्हें हर कोई बधाई दे रहा है.

योगी सरकार ने 23 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है. यहां तक की कई जिलों के जिलाधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. सीएम योगी और भी कई फैसले लेने की तैयारी में नजर आ रहे हैं.

कौन हैं मेधा रूपम?

मेधा रूपम वर्तमान में कासगंज में डीएम पद संभाल रही हैं. उनका जन्म आगरा में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा केरल से हुई, तभी 12वीं कक्षा के दौरान उन्होंने शूटिंग में ट्रेनिंग की और नेशनल लेवल पर पहुंचीं.

साल 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक शूटिंग खिलाड़ी के रूप में की. केरल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 3 गोल्ड मेडल जीते. उसके बाद पिता से प्रेरित होकर सिविल सेवा में आने का मन बनाया. उन्होंने UPSC परीक्षा पास की और IAS बन गईं.

योगी सरकार में भरोसेमंद अधिकारी

मेधा रूपम पहली बार बरेली में सहायक मजिस्ट्रेट रूप में तैनात हुईं. फिर मेरठ और उन्नाव में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहीं. उनकी प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए लखनऊ में UPAAM का संयुक्त निदेशक और महिला कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया. फिर बाराबंकी में मुख्य विकास अधिकारी रहीं. ऐसे ही करते मेधा ने कई जिम्मेदारियां संभाली.

वह नोएडा में अधिकारी के तौर पर भी रह चुकी हैं. वह ग्रेटर नोएडा की अतिरिक्त सीईओ के पद पर भी रहीं. उनके पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता देश के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं. रूपम को उनके बेहतरीन के काम के लिए जानी जाती है.

मेधा की पर्सनल लाइफ

मेधा ने IAS ऑफिसर मनीष बंसल ने शादी दी. दोनों के दो बच्चे हैं. उनकी पहली मुलाकात मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. मनीष 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. वर्तमान में मनीष उत्तर प्रदेश कैडर में कार्यरत हैं.

UP NEWS
अगला लेख