Begin typing your search...

नौकरी का लालच, जबरन पिलाई बियर, 172 किमी तक रातभर चलती कार में गैंगरेप, पीड़िता ने सुनाई आपबीती तो उड़े होश

यूपी में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. हाल ही में नौकरी के लालच देकर दो लड़कियों के साथ 172 किमी तक चलती गाड़ी में रेप किया गया. इतना ही नहीं, एक लड़की को कार से सड़क पर फेंक दिया, जिसके चलते उसे दूसरी गाड़ी कुचल गई और उसकी मौत हो गई.

नौकरी का लालच, जबरन पिलाई बियर, 172 किमी तक रातभर चलती कार में गैंगरेप, पीड़िता ने सुनाई आपबीती तो उड़े होश
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 May 2025 9:54 AM IST

6 मई की शाम थी. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोर्ट नम्बर-3 के पास दो सहेलियां नौकरी की तलाश में पहुंची थीं. उनमें से एक जिला प्रतापगढ़ की रहने वाली थी और अपने मामा के साथ नोएडा में रहती थी. उन्हें क्या पता था कि यह शाम उसकी ज़िंदगी का सबसे भयावह दिन होगा.

उन्हें एक जानकार युवक अमित मिला, जिसने उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर कार में बैठा लिया. उसके साथ उसका दोस्त संदीप भी था. दोनों किशोरियों ने भरोसा कर लिया. शायद यही उनकी सबसे बड़ी भूल थी. उनके साथ पूरी रात गैंग रेप किया गया. जहां एक लड़की की मौत भी हो गई. वहीं, दूसरी ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और पुलिस को आपबीती सुनाई.

बीयर के घूंट में घुल गया भरोसा

कुछ ही दूरी पर कार रुकी और आरोपियों ने बीयर खरीदी. लड़कियों ने मना किया, लेकिन उन्हें जबरन पिलाई गई. माहौल बदलने लगा था. इसी बीच एक और युवक कार में बैठ गया. अब कार में तीन दरिंदे थे और दो मासूम लड़कियां. किशोरी बताती है कि उसकी सहेली बार-बार छोड़ने की भीख मांगती रही, लेकिन आरोपियों ने एक नहीं सुनी.

कार से धक्का और कुचली गई ज़िंदगी

विरोध करते हुए एक लड़की को दरिंदों ने कार से बाहर फेंक दिया गया. ये सिर्फ एक धक्का नहीं था, बल्कि उसे मौत के हवाले कर दिया गया. मेरठ के टिमकिया हाईवे पर तेज़ रफ्तार वाहनों ने उसकी लाश को कुचल दिया. वहीं, दूसरी लड़की ने अपनी जान बचाने के लिए खुर्जा क्षेत्र में चलती कार से छलांग लगा दी.ज़ख्मी, डरी और टूटी हुई किसी तरह उसने पुलिस तक पहुंचकर सच्चाई बताई.

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

पुलिस की जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी संदीप पहले से एक अपराधी है. उस पर एससी-एसटी एक्ट, मारपीट, लूट और बाइक चोरी जैसे मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं. 2016 से 2018 तक के बीच, खुर्जा नगर और सूरजपुर थाना क्षेत्रों में वह अपराधों का सिलसिला चला चुका है.

मुठभेड़, रिमांड और जेल

इस जघन्य कांड के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों संदीप, गौरव और लोकेश को पकड़ने के लिए दबिश दी. मुठभेड़ में घायल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिया गया.

crime
अगला लेख