Begin typing your search...

मातम में बदली खुशियां: फिरोजाबाद में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट ने ली पांच की जान, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में समोवार देर रात भयानक घटना की जानकारी सामने आई. बता दें कि यहां चल रही अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट ने 5 लोगों की जान ले ली. वहीं 6 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. विस्फोट इतना भयावह था इसका अंदाजा आस-पास की दीवारों पर पड़ी दरारों से लगाया जा सकता है.

मातम में बदली खुशियां: फिरोजाबाद में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट ने ली पांच की जान, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
X
मातम में बदली खुशियां: फिरोजाबाद में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट ने ली पांच की जानः फोटो- ANI
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 17 Sept 2024 1:36 PM IST

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में समोवार देर रात भयानक घटना की जानकारी सामने आई. बता दें कि यहां चल रही अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट ने 5 लोगों की जान ले ली. वहीं 6 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. विस्फोट इतना भयावह था इसका अंदाजा आस-पास की दीवारों पर पड़ी दरारों से लगाया जा सकता है. इतना ही नहीं इस दौरान कुछ मकानों के भी ढहने की भी जानकारी सामने आई है.

देर रात हुए विस्फोट ने सभी की नींद उड़ा दी. इतना ही नहीं इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. वहीं पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया गया. जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को रेस्क्यू कर बचाया. मिली जानकारी के अनुसार घर के अंदर ही अवैध रूप से फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. अब इसे लेकर प्रशासन पर सवाल उठना शुरू हो चुके हैं. वहीं CM योगी ने घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कड़ा दुख जताया है.

CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं सीएम योगी को घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों को जिला अस्तपाल में भर्ती और बेहतर उपचार के निर्देश जारी किए. साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की.सीएम योगी ने अधिकारियों मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में भी तेजी लाने का भी निर्देश दिया है. वहीं बचाव अभियान चलाने के लिए एनडीआरएफ की टीम खोजी कुत्तों के साथ विस्फोट स्थल पर पहुंच गई है. घटना पर संज्ञान लेते हुए CM योगी ने मुआवजे का भी ऐलान किया है. मंगलवार को सामने आई जानकारी के अनुसार CM योदी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की बात कही है.

पुलिस को था सब मालूम

घटना के सामने आने के बाद प्रशासन पर कड़े सवाल उठना शुरू हो चुके हैं. आखिर पुलिस के होते हुए भी अवैध फैक्ट्री कैसे चलाई जा रही है.समाचार एंजेसी एएनआई से बातचीत के दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 'पुलिस को इस पटाखा फैक्ट्री के बारे में सब मालूम था. पुलिस जानती थी कही यहां फैक्ट्री में पटाखों का निर्माण हो रहा है.' महिला ने इस दौरान पुलिस पर इसे छिपाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया और कहा कि इस फैक्ट्री पर किसी भी तरह की कार्रवाई न हो इसलिए पुलिस रिश्वत लेकर बात को दबाती थी.

Politics
अगला लेख