बर्थडे पार्टी और झड़प! नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के बाहर गोलीबारी
गार्डन गैलेरिया मॉल के बाहर फायरिंग सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. पार्किंग के पास निठारी के युवकों से बहस हो गई. इसमें खुर्जा के एक युवक ने फायरिंग की.

Noida News: उत्तर प्रदेश में गोलीबारी की घटना सामने आई है. नोएडा में रविवार 22 सितंबर की रात गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria) के बाहर फायरिंग हुई. मॉल में पार्टी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. फिर दोनों में पक्षों में बात ज्यादा बढ़ने के कारण गोलियां चली. इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
गार्डन गैलेरिया मॉल के बाहर फायरिंग सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. तीनों से पूछताछ हो रही है. जानकारी के अनुसार झगड़ा पार्किंग को लेकर हुआ था. फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई.
हिरासत में आरोपी
पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीन युवक को अरेस्ट किया है. तीनों उत्तर प्रदेश के खुर्जा में रहने वाले हैं. इस मॉल में रोजाना भारी संख्या में लोग पार्टी करने के लिए पहुंचते हैं. भीड़ ज्यादा होने की वजह से पार्किंग की समस्या होती है और विवाद होता रहता है. इससे पहले भी गार्डन गैलेरिया मॉल में तीन पुलिस वालों ने भी फायरिंग की थी. इसके बाद जांच हुई और तीनों को निलंबित कर दिया गया.
पुलिस ने दी जानकारी
इस मामले पर एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा, रविवार रात को खुर्जा से 4-5 युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने गार्डन गैलेरिया आए थे. यहां पर ऑस्कर बार में इन लोगों ने शराब पी और जाने के दौरान पार्किंग के पास निठारी के युवकों से बहस हो गई. इसमें खुर्जा के एक युवक ने फायरिंग की. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने तीनों पर मुकदमा दर्ज किया है.
सहारनपुर में भी हुई फायरिंग
यूपी के सहारनपुर जिले में भी फायरिंग का मामला सामने आया. इस दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प और गोलीबारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस की टीम पर हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक अधिकारी के बताया कि गागलहेडी थाना क्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर में शनिवार देर रात एक समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा. गोलियां और तीन लोग घायल हो गए और पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस फायरिंग में तीन घायलों में एक दरोगा भी शामिल हैं.