Begin typing your search...

पटाखे या विस्फोटक? कानपुर स्कूटी धमाके की जांच में जुटी ATS और मिलिट्री इंटेलिजेंस, साजिश की आशंका

कानपुर के मिश्री बाजार में बुधवार शाम दो स्कूटी में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोग घायल हुए. शुरुआती जांच में धमाके का कारण पटाखों या कम तीव्रता वाले विस्फोटक बताया गया है. पुलिस, एटीएस, लोकल इंटेलिजेंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस जांच में जुटी हैं. घटना में साजिश की आशंका भी जताई जा रही है. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और संदिग्धों की तलाश के लिए पूछताछ जारी है.

पटाखे या विस्फोटक? कानपुर स्कूटी धमाके की जांच में जुटी ATS और मिलिट्री इंटेलिजेंस, साजिश की आशंका
X
( Image Source:  X/Community1357 )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 9 Oct 2025 10:03 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार शाम मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में दो स्कूटी में जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इस घटना में कम से कम आठ लोग घायल हुए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. शुरुआती जांच में धमाके का कारण पटाखों या कम तीव्रता वाले विस्फोटक से जुड़ा पाया गया, लेकिन पुलिस ने साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया.

धमाका बुधवार शाम करीब 7:15 बजे हुआ. स्कूटियों में से एक के मालिक अश्विनी कुमार बताए जा रहे हैं. विस्फोट इतना तेज था कि 500 मीटर तक आवाज गूंजती रही और आसपास की दुकानों के शटर उड़ गए. घायलों में एक कचरा बीनने वाली महिला भी शामिल है, जबकि गंभीर रूप से घायल अश्विनी को लखनऊ रेफर किया गया. चश्मदीदों ने बताया कि धमाके के बाद सड़क पर सामान बिखर गया और लोग दौड़-भाग मचाने लगे. घटना के बाद का एक कक्तव फुटेज आया जिसमें एक महिला बुरी तरह जली दिख रही है. बेसुध होकर गिर रही महिला को दुकानदार ने चादर ओढ़ाया.

साजिश के एंगल पर फोकस

कानपुर पुलिस के अनुसार, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से पटाखों के अवशेष बरामद किए हैं. जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) अशुतोष कुमार ने कहा कि हर संभावना की जांच की जा रही है. एटीएस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) के साथ मिलिट्री इंटेलिजेंस भी जांच में जुटी है. सूत्रों के अनुसार, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) भी टीम भेजने की तैयारी कर रही है.

संदिग्धों की तलाश और पूछताछ

पुलिस ने मेस्टन रोड, चौक और आसपास की गलियों में कांबिंग ऑपरेशन चलाया. स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज जब्त की गई. एक स्कूटी का मालिक गोविंदनगर का निवासी है, जिसका अभी तक संपर्क नहीं हो सका. पुलिस ने अफवाहों पर अंकुश लगाने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए इलाके को खाली करवा दिया.

बाजार में दहशत, दुकानें बंद

मिश्री बाजार कानपुर का व्यस्त व्यापारिक क्षेत्र है. धमाके के बाद बाजार में सन्नाटा छा गया और सभी दुकानें बंद हो गईं. चश्मदीदों ने बताया कि स्कूटियों के पास कोई पटाखों की दुकान नहीं थी, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि विस्फोटक वहां कैसे पहुंचे. घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्कूटियों को नुकसान

सीपी कानपुर रघुबीर लाल ने बताया कि दोनों स्कूटी के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि विस्फोट पटाखों के कारण हुआ. यदि कोई शक्तिशाली विस्फोटक इस्तेमाल होता, तो स्कूटी का पूरा हिस्सा उड़ जाता और आसपास की दीवारें भी क्षतिग्रस्त होतीं.

सुरक्षा और जांच के उपाय

यूपी एटीएस, BDS और FSL की टीम भी मौके पर पहुंची है. अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के प्रकार का पता लगाने के बाद ही असली कारणों का खुलासा होगा. आसपास के लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की गई.

मालिकों से पूछताछ जारी: पुलिस

संयुक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार ने बताया कि स्कूटी की पहचान कर ली गई है और उनके मालिकों से पूछताछ जारी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह हादसा था या साजिश का हिस्सा, इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद होगा. फॉरेंसिक टीम और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू की जांच कर रही हैं.

crime
अगला लेख