गाजियाबाद में गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में लगी आग, कई घरों को पहुंचा नुकसान, स्थानीय लोगों ने बताया सच
Ghaziabad Fire Accident: गाजियाबाज में आज सुबह गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई. यह घटना भोपुरा चौक की है. करीब 2 घंटे तक विस्फोट हुआ, जिसमें सिलेंडर उड़कर स्थानीय लोगों के घर में गिरे. घटनास्थल से 2-3 किलोमीटर दूर शूट किए गए वीडियो में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

Ghaziabad Fire Accident: यूपी के गाजियाबाद में शनिवार सुबह भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई. इससे एक जोरदार विस्फोट हुआ और दो मकानों व तीन गाड़ियों में आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके को खाली कराया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिलेंडर फटले से लगी आग करीब 2 घंटे के बाद मशक्कत से बुझाई गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. धमाके के बाद आसपास हड़कंप मच गया. अब आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.
कैसे लगी आग?
फायर ब्रिगेड चीफ राहुल कुमार ने हादसे पर ANI से कहा कि दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर हैं, लेकिन सिलेंडरों में लगातार विस्फोट होने के कारण वह ट्रक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. कुमार ने कहा, "सिलेंडर विस्फोट की आवाज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनी जा सकती है." घटनास्थल से 2-3 किलोमीटर दूर शूट किए गए वीडियो में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
स्थानीय लोगों का बयान
हादसे के वक्त मौजदू लोगों ने बयान दिए. स्थानीय निवासी सचिन ने कहा, "हमें सुबह 3-3.30 बजे अचानक जोरदार धमाके सुनाई दिए. हम अपने बच्चों के साथ घर से बाहर भागे. सिलेंडरों में विस्फोट होते रहे. पास में ही लकड़ी का भंडारण था. हमारा घर अब बहुत बुरी हालत में है. साथ ही कार की खिड़कियां टूट गई हैं. हवा में उछले सिलेंडर हमारे घर पर गिरे. हमारी दुकान और पानी के टैंकर के शटर टूट गए." एक अन्य निवासी संदीप ने बताया कि उनके घर में तीन सिलेंडर गिरे, जिनमें से एक लिविंग रूम और पहली मंजिल पर था. " यहां से भागना मुश्किल था. भगवान की कृपा से हम सभी सुरक्षित हैं ."
विस्फोट के वीडियो हुए वायरल
ट्रैक में लगी आग के बहुत से वीडियो सामने आए हैं, जिनमें आग की लपटें देखने को मिल रही हैं. गैस सिलेंडर में रुक-रुक कर ब्लास्ट हुआ, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. सभी अपने घर से इधर-उधर भागने लगे. धुआं उठने की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ भी होने लगी. अब पुलिस इस पूरे घटना की जांच कर रही है और आग के कारणों का पता लगा रही है.