अफसर ने पहले चूहों की काटी गर्दन फिर जिंदा करने के लिए किया हवन... IPS ने किया अजीबोगरीब कांड
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में तैनात ट्रेनी आईपीएस रोहन झा की हालिया हरकतों ने पूरे पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है. उनके असामान्य और विचित्र व्यवहार के कारण अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा, और अंततः उन्हें मानसिक स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में तैनात ट्रेनी आईपीएस रोहन झा की हालिया हरकतों ने पूरे पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है. उनके असामान्य और विचित्र व्यवहार के कारण अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा, और अंततः उन्हें मानसिक स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 26 जनवरी से तीन दिन पहले, परेड ग्राउंड में आईपीएस रोहन झा ने पहले अपनी गाड़ी चलाई और फिर अचानक कपड़े उतारकर मिट्टी में लोटने लगे। उनकी यह हरकत देखकर पुलिस कर्मी हैरान रह गए और इसकी सूचना आरआई (प्रतिसार अधिकारी) को दी गई.
चूहों की गर्दन काटकर हवन की जिद
इसके बाद, उन्होंने अपने सरकारी आवास पर एक सिपाही को बुलाया और दरवाजा बंद कर लिया. कमरे में मौजूद सिपाही तब हैरान रह गया जब आईपीएस ने दो चूहों की गर्दन काटकर कहा, "हम दोनों मिलकर हवन करेंगे, फिर ये चूहे जिंदा हो जाएंगे और हम इन्हें दोबारा खोजेंगे. सिपाही यह सुनकर घबरा गया और वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन आईपीएस ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. किसी तरह जान बचाकर भागे सिपाही ने घटना की सूचना आरआई लाइन को दी.
ट्रैफिक एसपी के दफ्तर में तोड़फोड़ और मारपीट
अगले दिन, आईपीएस अधिकारी एसपी ट्रैफिक के ऑफिस पहुंचे और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी. उन्होंने कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड फाड़ दिए और जब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उनके साथ मारपीट कर दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आईपीएस को शांत कराया. इसके बाद, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें साइकेट्रिक वार्ड में रखा गया. उनके मानसिक स्वास्थ्य की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम लगाई गई.
खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते हैं
पुलिस विभाग ने मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन चर्चा पूरे महकमे में फैल गई. आईपीएस के परिवार को बुलाकर उन्हें घटना की जानकारी दी गई और उन्हें 10 दिनों की छुट्टी पर भेज दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, रोहन झा खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते हैं. उनकी असामान्य गतिविधियां पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, और अधिकारी इस मामले पर सतर्कता बरत रहे हैं.