Begin typing your search...

गर्लफ्रेंड का आइडिया बड़े काम का! 7 दिनों में ही महाकुंभ में दातून बेचकर लड़के ने कमाए 40,000 रुपये

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आया एक लड़का सुर्खियों में बना है, जिसने बिना किसी इनवेस्टमेंट के ही महज 7 दिनों श्रद्धालुओं को दातून बेचकर 40000 से अधिक रुपये कमा डाले. उसने बताया कि उसे ये आइडिया उसकी गर्लफ्रेंड ने दी है.

गर्लफ्रेंड का आइडिया बड़े काम का! 7 दिनों में ही महाकुंभ में दातून बेचकर लड़के ने कमाए 40,000 रुपये
X
Maha Kumbh 2025
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 1 Feb 2025 10:24 AM IST

Maha Kumbh 2025: पैसे तो रोड पर हैं, बस इसे बटोरना आना चाहिए... ये कहावत इन दिनों सच साबित होती दिख रही है. अगर पैसे कमाने हो तो आपको चाहिए बस एक कमाल का आइडिया और फिर आपकी निकल पड़ेगी.

प्रयागराज में महाकुंभ मेले में एक लड़के ने बिना किसी इनवेस्टमेंट के एक सप्ताह यानी कि महज 7 दिनों में 40,000 रुपये कमाए हैं. वह श्रद्धालुओं को दातून (दांत साफ करने वाली टहनी) बेचता है. इसके जरिए वह खुब पैसे कमा रहा है.

गर्लफ्रेंड ने दिया था आइडिया

Viral हो रहे VIDEO में लड़के ने बताया कि वो सिर्फ दातून बेचकर चंद दिनों में 40 हजार रुपये से ज्यादा कमा चुका है. उसको ये गजब बिजनेस आइडिया उसकी गर्लफ्रेंड ने दिया था. उसने बताया कि कभी-कभी रात में 9 से 10 हजार रुपए भी कमाई हो जाती है.

लड़के ने आगे बताया कि आप किसी भी नीम के पेड़ टहनी तोड़कर दातून बना लो और फिर बेचना बस एक रुपए में शुरू कर दो. महाकुंभ में 45 करोड लोग आएंगे. अब आप सोच लो कि आप कितने पैसे कमा सकते हो.

India News
अगला लेख