पंजाब पुलिस पर किया था हमला, अब UP एनकाउंटर में मारे गए 3 खालिस्तानी आतंकी, 2 एके-47 बरामद
पंजाब और यूपी पुलिस ने मिलकर एनकाउंटर चलाया था. तीनों को पकड़ने के लिए पिछले कई दिनों से पुलिस प्लानिंग कर रही थी. मारे गए आतंकवादियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो सभी गुरदासपुर के रहने वाले थे. पुलिस को उनके पास से एके-47 गम सहित कई हथियार बरामद हुए हैं.

Khalistani Terrorists Encounter In Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर पंजाब में एक पुलिस चौकी पर हमला करने वाले तीन खालिस्तानी आतंकवादी मार गिराया. तीनों की मौत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में हुई है. इस बारे में अधिकारियों ने सोमवार 23 दिसंबर को जानकारी दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब और यूपी पुलिस ने मिलकर एनकाउंटर चलाया था. तीनों को पकड़ने के लिए पिछले कई दिनों से पुलिस प्लानिंग कर रही थी. मारे गए आतंकवादियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो सभी गुरदासपुर के रहने वाले थे. पुलिस को उनके पास से एके-47 गम सहित कई हथियार बरामद हुए हैं.
पंजाब-यूपी पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन
रिपोर्ट के मुताबिक, तीन खालिस्तानी आतंकवादी पकड़े के लिए पंजाब-यूपी पुलिस ने मिलकर संयुक्त अभियान चलाया. आज सुबह यह खबर पीलीभीत से सामने आई. तीनों आतंकियों पर पंजाब के गुरदासपुर पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल होने का आरोप था. पुलिस को तीनों के छिपे होने की जानकारी मिली थी फिर पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें चारों ओर से घेर लिया. तीनों खालिस्तानी आतंकियों ने सरेंडर करने से मना कर दिया और भागने लगे, तभी पुलिस मुठभेड़ हो गई जिसमें तीनों मारे गए.
डीजीपी का बयान
एक टीवी चैनल को एनकाउंट के बारे में बताते हुए यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि इस ऑपरेशन की अगुवाई पीलीभीत के एसपी ने की. पंजाब पुलिस से यूपी पुलिस को खालिस्तानी आतंकवादियों के बारे में जानकारी मिली थी. ये तीनों गुरदासपुर पुलिस स्टेशन पर हुए हमले में शामिल थे. डीजीपी ने कहा दोनों राज्यों की पुलिस के बीच संयुक्त ऑपरेशन से हमें बड़ी कामयाबी मिली.
कब हुआ था गुरदासपुर पुलिस स्टेशन पर हमला?
हाल ही में गुरदास जिले के पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ था. ऑटो में सवार होकर आए कुछ लोगों ने हैंड ग्रेनेड फेंका जिसका बाद कलानौर कस्बे की बख्शीवाल चौकी में ब्लास्ट हुआ. यह पिछले बुधवार की बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी थी. बता दें कि प्रदेश में यह बीते दिनों में हुआ 7वां हमला था. सूत्रों के मुताबिक इस हमले की खालिस्तानी संगठन ने ली थी.